Placeholder canvas

CAA को लेकर नसीरुद्दीन शाह ने PM मोदी पर क’सा तंज, अनुपम खेर को भी बताया जो’कर

नागरिकता संशो/धन कानून को लेकर नसीरुद्दीन शाह ने आखि/रकार चु/प्पी तो/ड़ दी। उन्होंने देशभर में चल रहे नागरिकता कानून के खिलाफ विरो/ध प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तं/ज क/सा। वही अनुपम खेर एक्टर को भी जोकर और मसखरा बताया। एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि 70 साल तक रहने के बावजूद यह साबित नहीं हो पाया है कि मैं इस देश का नागरिक हूं तो मुझे यह नहीं मालूम कि इसे कैसे साबित किया जाए।

वही अनुपम खेर पर प्रतिक्रिया देते हुए नसरुद्दीन शाह ने कहा कि मैं ट्विटर पर नहीं हूं। पर वह लोग जो ट्विटर पर हैं मैं उम्मीद करता हूं वह अपना मन बना चुके हैं कि वह किस पर भरोसा करते हैं। इस मामले में अनुपम खेर काफी बोलते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें बहुत ज्यादा सीरि/यस लेने की जरूरत है। वह बस एक मस/खरे इंसान है। वहीं नसीरुद्दीन शाह ने अपनी बात जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तं/ज कसा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भी खुद कभी स्टूडैंट नहीं रहे हैं। यही वजह पीएम मोदी छात्रों को इंटे/लेक्चु/अल को लेकर बेहद असं/वेदनशील र/वैया अपना रहे है।

freepressjournal 2020 01 a4f2b769 a158 44ae 878e ebb1147d090c anu nasu

नसीरुद्दीन शाह द्वारा ऐसा कहे जाने पर अब अनुपम खेर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक ट्वीट करते हुए वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा, नसीरुद्दीन शाह जी, मैंने आपका आज इंटरव्यू देखा। मेरी तारीफ में आपने कुछ बात कही कि मैं एक जोकर हूं। साथ ही मुझे गंभी/रता से नहीं लेना चाहिए। वगै/रा-वगै/रा, इस तारीफ के लिए मैं आपका तहे दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं और आपकी बातों को मैं बिल्कुल भी गंभी/रता से नहीं लूंगा,हालांकि मैंने आपकी कभी भी बु/राई नहीं की, लेकिन मैं यह बात जरुर कहना चाहता हूं कि आपने अपनी पूरी जिंदगी इतनी कामयाबी मिलने के बाद फ्रस्ट्रे/श/न में ही बिताया है।

अपनी बात को जारी रखते हुए अनुपम खेर ने आगे कहा कि अगर आप दिलीप कुमार साहब को, अमिताभ बच्चन को, शाहरुख खान को और विराट कोहली की आ/लोचना कर सकते हैं तो ऐसे में मुझे यह लगता है मैं भी एक अच्छी कंपनी में ही हूं। क्योंकि हम सब जानते हैं कि यह आप नहीं बल्कि यह बर/सों से पदार्थों का से/वन करते आए हैं और उसकी वजह से क्या सही है और क्या ग/लत है आपको इसका अंतर पता ही नहीं चलता। मैं आपको ये खुशी भेंट करता हूं और आप जानते हैं कि मेरा /खू/न हिंदुस्तान है। इसको समझ जाइए। फिलहाल अब अनुपम खेर द्वारा किए गए प/लट/वार के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि नसीरूद्धीन शाह की तरफ से इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया आती है।