Placeholder canvas

लंबे समय बाद भारतीय सिलेक्टर्स ने जताया भरोसा, टीम इंडिया में हुई वापसी, अब बांग्लादेश के खिलाफ गेंद से बरपाएगा कहर

टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है जिसका पहला मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार गई थी तथा इस हार का बदला भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप देकर लेना चाहेगी।

वही टेस्ट सीरीज से पहले ही रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण उन्हें भी टेस्ट से बाहर रखा गया है।

इसी बीच बीसीसीआई ने ऐसे खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है जो कि लगभग 2 साल से टीम से बाहर चल रहा था।

2 साल बाद कराई इस खिलाड़ी की वापसी

बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा तथा कप्तान रोहित शर्मा के स्थान पर टेस्ट टीम में तीन खिलाड़ियों को जगह दी है।

जानकारी के लिए बता दे कि कप्तान रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम में अभिमन्यु ईश्वरन को चुना गया है वही रवींद्र जडेजा की जगह सौरभ कुमार तथा मोहम्मद शमी की जगह टीम में नवदीप सैनी को मौका दिया गया है।

लंबे समय से थे टीम से बाहर

बता दे कि नवदीप सैनी करीब 2 साल से टीम से बाहर चल रहे थे। नवदीप सैनी ने भारतीय टीम के लिए 7 जनवरी 2021 को अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 15 जनवरी 2021 को नवदीप सैनी ने सफेद जर्सी में अपना आखिरी मैच खेला था। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : पहले टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा को मिली टीम इंडिया की उपकप्तानी, अब केएल राहुल का आया बड़ा रिएक्शन

नवदीप सैनी ने अपना आखिरी मैच साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। टेस्ट क्रिकेट में नवदीप सैनी ने अभी तक केवल दो मैच ही खेले हैं इस दौरान उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए हैं। वही नवदीप सैनी ने 8 वनडे और 11 T20 मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने कुल 13 विकेट चटकाए हैं।

केएल राहुल को बनाया गया कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में चोटिल होने के कारण रोहित शर्मा को इस टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया है। वही रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है वही ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभ्मन गिल केएल राहुल के साथ निभाएंगे।

बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारतीय टीम स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान),  शुभमन गिल, , केएस भरत (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर),  विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल,  सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें : बदल गया मैच का समय, जानिए कब, कहां और कैसे देखें भारत vs बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का पहला लाइव मुकाबला