Placeholder canvas

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाया नीरव मोदी से जुड़े दस्तावेजों को जलाने का आरोप

कांग्रेस ने मुंबई में आयकर विभाग के कार्यालय में लगी आग पर संदेह व्यक्त करते हुए रविवार को कहा है कि इस आग में नष्ट हुए दस्तावेज पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी से जुड़े हो सकते हैं.

कांग्रेस ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, कि आरोपी नीरव मोदी और उसके चाचा मेहुल चौकसी से जुड़े दस्तावेज शुक्रवार को आयकर विभाग कार्यालय में लगी भीषण आग में नष्ट हो गए.

पार्टी ने कहा, कि संबंधित घटनाएं अपेक्षा को सुविधाजनक तरीके से हुई. विरोधी डल ने नीरव मोदी के सबसे बड़े घोटाले में नाम आने के बाद फरार होने से पहले व्यवासिक प्रतिनिधिमंडल के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीरें खिचवाई थी.

कांग्रेस ने ट्विट कर कहा , बड़े ही सुविधाजनक तरीके से नीरव मोदी के आयकर विभाग में रखे दस्तावेज जल गये. यह वही व्यक्ति है जिसने फरार होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीरें खिंचवाई थी और जिसने देश में सबसे बड़े बैंक घोटाले को अंजाम दिया है.

आपकों बता दें, कि मीडिया के एक वर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया था, कि आग लगने से नीरव मोदी के आयकर विभाग के दस्तावेज जल गये है जिसके बाद कांग्रेस ने यह ट्विट किया है,