Placeholder canvas

6 छक्के और 6 चौके….नेपाल टी20 लीग में बल्लेबाज ने मचाया गदर, 40 गेंद में कूट डाले 78 रन

T20 क्रिकेट हमेशा से ही बड़े शॉट्स के लिए जाना जाता है। इस फॉर्मेट में हर एक खिलाड़ी ताबड़तोड़ अंदाज में खेलने के इरादे से मैदान पर उतरता है। हाल ही में एक ऐसे ही खिलाड़ी ने T20 फॉर्मेट में जमकर रन बनाए हैं।

बता दें कि यह मैच नेपाल टी20 लीग के दौरान खेला गया था जिसमें एक खिलाड़ी ने 195 के स्ट्राइक रेट से रन जड़ दिए। बता दें कि यह खिलाड़ी अफगानिस्तान से ताल्लुक रखता है जिसने 12 गेंदों पर आक्रामक रवैया दिखाते हुए चौके छ्क्के की मदद से 60 रन बना डाले।

माता सीता के मायके से जुड़ी है टीम

इस समय नेपाल में नेपाल टी20 लीग का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने कमाल कर दिया है। इस खिलाड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।

ये भी पढ़ें- साल 2023 में ये रहा टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, 35 वनडे, विश्व कप समेत होंगे कई बड़े टूर्नामेंट

इस दौरान खिलाड़ी ने 6 चौके और 6 छक्के भी लगाए। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि यह खिलाड़ी माता सीता के मायके यानी जनकपुर टीम का प्रतिनिधित्व कर रहा है।

समीउल्लाह ने किया कमाल

नेपाल टी20 लीग में जनकपुर रॉयल्स की ओर से खेलते हुए अफगानिस्तान के समीउल्लाह शिनवारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। बता दे कि कीर्तिपुर में समीउल्लाह शिनवारी ने विराटनगर सुपर किंग्स के खिलाफ 40 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 78 रनों की पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के भी लगाए। वहीं उनके ताबड़तोड़ प्रदर्शन के बाद उनके टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया।

ऑल राउंडर है समीउल्लाह

समीउल्लाह शिनवारी अफगानिस्तान के एक अनुभवी ऑलराउंडर है। वही उनके क्रिकेट करियर की बात की जाए तो समीउल्लाह ने अब तक 65 T20 इंटरनेशनल तथा 84 वनडे मैच खेले हैं।

इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में 11 अर्धशतक की बदौलत कुल 1811 रन बनाए हैं वही T20 क्रिकेट में उन्होंने 1013 रन बनाए हैं तथा दो अर्धशतक भी लगाए हैं।

वहीं उनके ओवरऑल T20 करियर को देखा जाए तो उसमें उन्होंने 137 मैच खेलते हुए 2057 रन बनाए हैं इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए टी 20 इंटरनेशनल में 28 और वन डे में 46 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें : संजू सैमसन की टीम ने निकाला तो नीलामी में नहीं मिला कोई नया खरीदार, टी20 क्रिकेट में 128 के स्ट्राइक से मचा चुका है धमाल