Placeholder canvas

नीरव मोदी को पकड़ने के लिए भारत का साथ देगा चीन और हांगकांग

पीएनबी बैंक घोटाले को लेकर हीरा कारोबारी नीरव मोदी सुर्खियों पर बने हुए हैं. हालांकि उनको लेकर खबर आ रही है कि वह हांगकांग में छिपे हुए हैं.

नीरव मोदी के ठिकाने का खुलासा होने के बाद से सरकार उन्हें तलाशने में जुट गई है. सरकार चाहती है, कि उन्हें जल्द से जल्द देश वापस लाया जा सके. हालाँकि, उनके हांगकांग यानी विदेशी धरती पर होने के चलते भारत को उन्हें पकड़ने में खासा दिक्कत हो रही है.

हालांकि, चीन की ओर से उम्मीद की किरण नजर आई है भारतीय विदेश मंत्रालय और एजेंसियों की मांग पर चीन ने हांगकांग की सरकार से नीरव मोदी को गिरफ्तार करने का आग्रह किया है. हांगकांग सरकार इस आग्रह पर जल्दी कोई कदम उठा सकती है.

कुछ समय पहले विदेश मंत्री वीके सिंह ने बताया, कि उनके मंत्रालय ने चीन के हांगकांग विशेष प्राशासकीय क्षेत्र की सरकार से नीरव मोदी को लेकर बात की है. उन्होंने नीरव को अस्थाई तौर पर गिरफ्तार करने का आग्रह किया है.

इस पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने बताया था, कि एक देश दो प्रणाली तथा उनका विशेष प्रसारण किस क्षेत्र के मूल कानून के तहत हांगकांग प्रशासन केंद्र सरकार की स्वीकृति और सहायता के साथ दूसरे देशों के साथ पारस्परिक न्यायिक सहायता के लिए समुचित प्रबंध कर सकती है.

उन्होंने आगे बताया था कि भारत यदि इस संबंध में हांगकांग प्रशासन को उपयुक्त आग्रह भेजता है, तो हमारा मानना है कि मूलभूत कानून का अनुसरण करते हुए इस बारे में हांगकांग सरकार कदम उठाएगी.

आपको बता दें, कि पंजाब नेशनल बैंक के ₹12700 करोड़ के घोटाले में नीरव मोदी शामिल है. इस घोटाले में नीरव मोदी के चाचा मेहुल चौकसी का नाम भी शामिल है.

उनके अलावा अबतक बैंक से जुड़े कई अधिकारी और कर्मचारी गिरफ्तार हो चुके हैं. घोटाले में सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष पार्टी एक-दुसरे के ऊपर आरोप लगा रही हैं.