Placeholder canvas

Nestle ने किया 3 महीने तक अपने हर कामगार को सैलरी देने का वादा

देश इस समय कोरोना वायरस की परेशानी से जुझ रहा है। इस वायरस से अभी तक कई लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही कई हज़ार लोग इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। वहीं कोरोना वायरस से मचे कोहराम के बीच दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य कंपनी नेस्ले ने एक बड़ा ऐलान किया है।

nestle ने कोरोना वायरस महा’मारी के बीच ऐलान किया है कि वो इस कोरोना वायरस के कहर के दौरन अपने कर्मचारियों को पूरे 3 महीने की सैलरी देगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह कदम वेतन देने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ इसके खुदरा परिचालन में काम करने वालों और किट- कैट चॉक्लेटरी और नेस्प्रेस्सो बुटीक दोनों को कवर करेगा।

1 115

इस समय कोरोना वायरस की वजह से सभी सेक्टर का काम रुक गया है। दरअसल कोरोना वायरस की वजह से सभी देशों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। वहीं इस लॉक डाउन के दौरन सभी फैक्ट्री और कामकाज ठप पड़ गये है और इसी वजह से कंपनी अपने कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पा रही है। लेकिन nestle द्वारा किए उस ऐलान के बाद कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 12 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्र’मित है। भारत की बात करें तो यहां पर इस वायरस की वजह से 400 से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 12 हज़ार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्र’मित हो चुके हैं।वहीं इस वायरस के बढ़ते हुए क’हर को देखते हुए देश को फिर से 19 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। इससे पहले देश में पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था।