Placeholder canvas

UAE में सामने आए कोरोना के नए 460 मामले , 61 म’रीज़ हुए ठीक

दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है। इस वायरस की वजह से दुनियाभर में 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 12 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस बीच यूएई में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हुआ है।

यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा करी कि कोविद-19 से 61 और लोग ठीक हो गए हैं। ऐसे में अब कोरोना से ठीक होेने वाले लोगों की कुल संख्या 1,095 हो चुकी है। इसी के साथ कोरोनावायरस के 460 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इन नए मामलों का पता 25,000 से अधिक टेस्ट किए जाने के बाद सामने आए हैं।

वहीं MoHAP ने जटिलताओं के कारण दो एशियाई नागरिकों की मृ’त्यु की भी सूचना दी, जिसके बाद यहां पर 16 अप्रैल तक मरने ‘वालों की संख्या 35 हो गई। मंत्रालय ने मृत’कों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और रो’गियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के मामलों का जल्द पता लगाने के लिए, यूएई ने 14 ड्राइव-थ्रू परीक्षण सुविधाएं खोली हैं, जो रोज़ाना सैकड़ों लोगों को बिना स्वास्थ्य सेवा के सीधे संपर्क किए टेस्ट करती है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि देश भर में स्थापित नई ड्राइव-थ्रू परीक्षण सुविधाओं से हर दिन 7,100 लोगों का परीक्षण किया जा सकता है। देश में अब प्रतिदिन 10,000 परीक्षण करने की क्षमता है,जिसमें अस्पतालों और आउट-रोगी क्लीनिक शामिल हैं।

वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यूएई में कई एहतियाती उपाय किए गए है जिसमें #StayHome, एक राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान, घरों और कार्यस्थलों में उचित स्वच्छता के लिए दिशानिर्देश, अन्य शामिल हैं। इसी के साथ यूएई सरकार द्वारा उठाए गए नवीनतम कदमों के बीच यह है कि सभी रेजिडेंसी वीजा, प्रवेश परमिट और अमीरात आईडी 2020 के अंत तक वैध रहेंगे।आपको बता दें, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण दुनियाभर के देश ने कई सारे फैसले लिए हैं। वहीं इस कोरोना वायरस को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है।