Placeholder canvas

Happy New Year: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल का हुआ आगाज,देखें जश्न की ये शानदार वीडियो

भारत में नए साल का आगाज होने में अभी कुछ घंटे बाकी है, लेकिन दुनिया में सबसे पहले नए साल की दस्तक न्यूजीलैंड में दे चुका है।
न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में 2019 को अलविदा कहते हुए लोगों ने जोरदार तरीके से नए साल का स्वागत किया। इसको लेकर कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें बेहद खूबसूरत और जगमगाती रोशनी से आतिशबाजी ऑकलैंड में देखने को मिल रही है।
आपको बता दें, भारतीय समय से 7:30 घंटे आगे न्यूजीलैंड का समय चलता है। यही वजह है कि न्यूजीलैंड में सबसे पहले नए साल का आगाज होता है।

न्यूजीलैंड में नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। कुछ लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर नए साल का जश्न मनाते हैं तो कुछ लोग पार्टियां और तेज म्यूजिक में मशगूल रहते हैं। इसके साथ ही लोग एक दूसरे को नए साल पर हैप्पी न्यू ईयर कहकर बधाई देते हैं।
न्यूजीलैंड के अलावा अगर बात भारत पर की जाए तो नए साल के स्वागत के लिए लोगों के बीच काफी ज्यादा कौतहूल देखने को मिल रहा है। इसको लेकर लोग कार्यक्रम भी आयोजित कर रहे हैं। चाहे महाराष्ट्र में गेटवे ऑफ इंडिया हो या फिर दिल्ली का इंडिया गेट। हर जगह बड़ी तदाद में लोग न्यू ईयर का जश्न मनाने पहुंच रहे हैं।वहीं प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इतंजाम किए हैं, ताकि लोगों के नए साल के जश्न में किसी भी तरह की खलल न पहुंचे।

दिल्ली के अलावा बात अगर मुंबई के कानून व्यवस्था को लेकर किया जाए तो यहां पर 40 हजार से ज्यादा अधिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे के जरिए भी लोगों पर नजर रखी जाएगी।