Placeholder canvas

PAK vs NZ : काम ना आया फखर जमां कर शतक, निर्णायक वनडे में न्यूजीलैंड ने ऐसे दी पाकिस्तान को करारी मात

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में मेहमान टीम ने 2-1 से जीत हासिल की है। तीसरे एवं निर्णायक मुकाबले में मेहमान टीम के लिए ग्लेन फिल्लिप्स और कप्तान केन विलियमसन ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। इन दोनों खिलाड़ियों की शानदार पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 2-1 से सीरीज जीत ली है।

मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। क्रीज पर पहले बल्लेबाजी करने आए पाकिस्तान की टीम फखर जमां के शानदार शतक के बावजूद 50 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 280 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 11 दिन पहले ही 8 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।

न्यूजीलैंड की शुरुआत रही थी खराब

मुकाबले में पाकिस्तान द्वारा मिले 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने अपना पहला विकेट ने 43 रन के कुल योग पर गंवा दिया। फिन एलेन 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें :‘मैन ऑफ द मैच’ जीतने के बाद कुलदीप यादव के बदले तेवर, कोच या कप्तान नहीं बल्कि इन्हें दिया शानदार प्रदर्शन का क्रेडिट

लेकिन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और डेवोन कन्वे ने मेहमान टीम को संभालने का बीड़ा उठाया और टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया। दोनों खिलाड़ियों ने निर्णायक मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारियां भी खेली।

ऐसा रहा दोनों खिलाड़ियों का योगदान

मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन ने 68 गेंदों का सामना करते हुए 53 रनों की शानदार पारी खेली। जबकिडेवोन कॉनवे ने 65 गेंदों पर 52 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ियों के पवेलियन लौटने के बाद मेहमान टीम के खिलाड़ियों ने थोड़े-थोड़े रनों का योगदान देकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया।

ग्लेन फिल्लिप्स ने खेली शानदार पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के लिए विकेटों के पतझड़ ओं के बीच फिलिप्स ने क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी की। इस बल्लेबाज ने 42 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली। इस पानी के दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले।

बेकार गया फखर जमां का शतक

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान के लिए फखर जमां ने 122 गेंदों पर 101 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली।

दूसरी तरफ कप्तान बाबर आजम और शान मसूद ने पाकिस्तान को अपने प्रदर्शन से निराश किया। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपनी क्षमता के अनुरूप 74 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेलकर 6 चौके लगाए।

ये भी पढ़ें : PAK vs NZ: धोनी के धुरंधर के सेंचुरी के आगे फिकी पड़ी बाबर आजम की पारी, पाकिस्तान को मिली करारी हार