Placeholder canvas

“उसने कमाल कर दिया…” जीत के बाद कप्तान नितीश राणा के बदले तेवर, इन्हें दिया जीत का पूरा क्रेडिट

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL2023)के मौजूदा सीजन के नौवें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स(KKR) की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (RCB) को 81 रनों के भारी अंतर से हराया है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 205 रनों का विशाल लक्ष्य लगाया था। जवाब नहीं फाफ डुप्लेसिस के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम केवल 123 रन बनाकर 17.4 ओवर में ही पवेलियन लौट गई।

टीम की बड़ी जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा काफी खुश नजर आए। टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी में टीम को पहली जीत दिलाने के बाद उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है।

टीम के इन खिलाड़ियों को जमकर सराहा

अपने नेतृत्व में टीम को पहली जीत दिलाने वाले केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपनी टीम के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,’पिछले मैच में काफी सकारात्मक चीजें थीं। हम हार रहें थे लेकिन फिर भी हम लड़े।

आज हमने शानदार संघर्ष दिखाया। गुरबाज ने शीर्ष क्रम में शानदार पारी खेली और ठाकुर ने खेल का रंग ही बदल दिया। रिंकू को भी श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने ठाकुर के बाद दूसरी बेस्ट पारी खेली और अपनी पारी को अच्छी गति दी।”

उमेश यादव के बारे में दी ऐसी प्रतिक्रिया

नितीश राणा ने अपनी बातचीत में आकर कहा,’उमेश और साउथी ने गेंद से अच्छी शुरुआत की। फिर, हमारे स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। नियमित रूप से विकेट लेना हमारे लिए शानदार रहा। सुयश एक आत्मविश्वासी युवक है और उसे खुद पर विश्वास है। उसने अपने मौके का फायदा उठाया और उसे इस तरह से गेंदबाजी करते देखना शानदार था। उसने कमाल कर दिया।’

ये भी पढ़ें :RR vs PKBS: “कोचों ने उसके पीछे बहुत काम किया..”,हार के बाद कप्तान संजू सैमसन की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

कप्तानी में सुपर साबित हुए लेकिन बल्लेबाजी में हुए फ्लॉप

कोलकाता नाइट राइडर्स को टूर्नामेंट में अपने पहले ही मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन अब टीम नितीश राणा के नेतृत्व में जीत की पटरी पर लौट आई है। टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरे सीजन के दौरान मैदान पर नहीं नजर आएंगे।

ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने टूर्नामेंट से पहले नीतीश राणा को अपना कप्तान चुना था। अगर इस मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी के प्रदर्शन पर गौर करें तो उन्होंने अपनी टीम की क्रिकेट फैंस को पूरी तरह निराश किया है। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में वह केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को पहली जीत दिलाकर क्रिकेट फैंस को मुस्कुराने का मौका दिया है।

गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के हाथों 7 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। उस मुकाबले में पंजाब के के लिए शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की थी। लेकिन अब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 81 रनों से हराकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोल लिया है।

ये भी पढ़ें :RR vs PKBS: “कोचों ने उसके पीछे बहुत काम किया..”,हार के बाद कप्तान संजू सैमसन की आयी बड़ी प्रतिक्रिया