Placeholder canvas

IND vs SA: केएल राहुल के साथ Rohit Sharma नहीं बल्कि ये धाकड़ बल्लेबाज कर सकता है टीम इंडिया के लिए ओपनिंग

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले जो तीन प्रारूपों का दौरा होने वाला था, उसे अब केवल टेस्ट और एकदिवसीय मैचों तक सीमित कर दिया गया है। चार मैचों की T20I श्रृंखला अब अगले साल अधिक उपयुक्त समय पर खेली जाएगी।

तीनों टेस्ट आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के तहत खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका डब्ल्यूटीसी के मौजूदा दौर में अपनी पहली सीरीज खेलेगा जबकि न्यूजीलैंड पर 1-0 की जीत के बाद भारत वर्तमान में तीसरे स्थान पर है।

नहीं चले Rohit Sharma तो मयंक अग्रवाल कर सकते है ओपनिंग

images 2021 12 08T122753.689

टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन को लेकर कई कयास लागये जा रहे है। माना जा रहा है कि केएल राहुल और Rohit Sharma ओपनिंग पेयर होगा। मयंक अग्रवाल के हालिया फॉर्म को देखते हुए मैनजमेंट की चिंता बढ़ चुकी है। ऐसे में माना जा रहा हैं कि अगर हिटमैन रोहित एक भी मैच में फ्लॉप होते है तो उनके बदले अगले मैच में राहुल के साथ ओपनिंग करने मयंक उतर सकते हैं।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रहे थे मैन ऑफ द मैच

images 2021 12 08T122828.424

मयंक ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। दोनों ही परियों में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर उभरे। पहले पारी में उन्होंने 150 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में महज 108 गेंदों में 62 रन की तेज पारी खेली। जिसके बदौलत उन्हें दूसरे टेस्ट में मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। ऐसे करके मयंक ने एक तरह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी भी जगह पक्की की।

पहले भी राहुल के साथ कर चुके है ओपनिंग

images 2021 12 08T122910.018

अगर Rohit Sharma अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है और उनके बदले मयंक को जगह मिलती है तो ऐसा पहली बार नहीं होगा कि राहुल और मयंक साथ मे बल्लेबाजी करंगें।

राहुल और मयंक आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करते है और दोनों को आईपीएल के सबसे बेहतरीन ओपनिंग पेयर में से एक माना जाता है। दोनों का आपसी ताल मेल भी काफी अच्छा है। घरेलू मैचों में भी दोनों ने कई बार साथ मे बल्लेबाजी की है। रोहित की जगह मयंक को खिलाना टीम इंडिया के पक्ष में जा सकता है।

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका दौरे के लिए Aakash Chopra ने चुनी बेस्ट टीम इंडिया, रहाणे-शुभमन को किया बाहर, देखें पूरी लिस्ट