Placeholder canvas

नंबर-वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच को हुआ कोरोना, पत्नी भी संक्रमित

चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढते जा रहे हैं वहीं इस बीच इस कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल खबर है कि इस कोरोना वायरस ने नंबर-वन टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच को अपनी चपेट में ले लिया है साथ ही उनकी पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी है। जब उनकी पत्नी का कोविड-19 टेस्ट किया तो उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है।

जानकारी के अनुसार, टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच कोरोना की चपेट में क्रोएशिया में हुए प्रदर्शनी टेनिस टूर्नामेंट के दौरान आए। वहीं इस टूर्नामेंट तीन टेनिस खिलाड़ी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में जोकोविच ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था। वहीं जोकोविच के जांच रिपार्ट में पुष्टि हुई है कि वो कोरोना पॉजिटिव निकले। बता दें कि इससे पहले टेनिस दिग्गज ग्रिगोर दिमित्रोव, बोर्ना कोरिक और विक्टर ट्राइकी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

1 62

वहीं जोकोविच ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ”जिस क्षण हम बेलग्रेड आए थे, हमने तब टेस्ट करवाया था। मेरा परिणाम सकारात्मक है, ठीक जेलेना(पत्नी) का, जबकि हमारे बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पिछले महीने में हमने जो कुछ भी किया, हमने शुद्ध दिल और सच्चे इरादों के साथ किया। हमारा टूर्नामेंट पूरे क्षेत्र में एकजुटता और करुणा का संदेश देने और एकजुट करने का था।”

जोकोविच ने आगे कहा, “हमने उस समय टूर्नामेंट का आयोजन किया था जब वायरस का कहर कम हो गया था। दुर्भाग्य से, यह वायरस अभी भी मौजूद है, और यह एक नई वास्तविकता है जिसे हम अभी भी सामना करना और साथ रहना सीख रहे हैं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि चीजें समय के साथ आसान हो जाएंगी। मुझे संक्रमण के प्रत्येक व्यक्तिगत मामले के लिए बहुत खेद है। मुझे आशा है कि हर कोई ठीक हो जाएगा। मैं अगले 14 दिनों के लिए आत्म-अलगाव में रहूंगा, और पांच दिनों में परीक्षण दोहराऊंगा।”

1 63

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस अभी तक कई लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। इस वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 91 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से  संक्रमित हो चुके हैं।