Placeholder canvas

NZ vs IRE : 8 महीने बाद वापसी, फिर भी नहीं छोड़ी कोई कसर, आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में उड़ाये 4 विकेट

NZ vs IRE : क्रिकेट में कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो लगातार मुकाबले खेलने के बावजूद अपने फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाते, जबकि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करते ही अपने इरादे विपक्षी टीम के सामने पेश कर देते हैं। हाल ही में ऐसे एक खिलाड़ी का उदाहरण सभी ने हार्दिक पांड्या के तौर पर देखा था। इसके अलावा तमिलनाडु प्रीमियर लीग में मुरली विजय ने भी ऐसा ही एक कमाल कर के दिखाया है। अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है, जो है न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन का।

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 8 महीने बाद वापसी कर रहे इस तेज गेंदबाज ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर दिया। लॉकी फर्ग्युसन ने अपना आखरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर,2021 में खेला था। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने जिन खतरनाक अंदाज से बल्लेबाजी की, उसे देख कर तो ऐसा लगता है कि ये खिलाड़ी हाल ही में कई मुकाबलों का अनुभव लेकर आ रहा हो।

NZ vs IRE

NZ vs IRE : 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी

लॉकी फर्ग्यूसन ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में 3.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए महज 14 रन दिये और विपक्षी टीम के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में उतरी आयरलैंड की टीम को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की इस जीत में बेशक तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की घातक गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई है।

ज्ञात हो कि आईपीएल में भी न्यूजीलैंड का ये तेज गेंदबाज कमाल का प्रदर्शन कर चुका है। टी20 फॉर्मेट में लंबे समय बाद वापसी के बावजूद फर्ग्यूसन का ये प्रदर्शन आगामी टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली अन्य टीमों के बल्लेबाजों के लिये काफी खतरनाक साबित हो सकता है।