66666..बिग बैश लीग में 22 साल के बल्लेबाज ने कर दी चौके-छक्के की बरसात, 203 के तूफानी स्ट्राइक से ठोक डाले रन
66666..बिग बैश लीग में 22 साल के बल्लेबाज ने कर दी चौके-छक्के की बरसात, 203 के तूफानी स्ट्राइक से ठोक डाले रन

बिग बैश लीग: ऑस्ट्रेलिया में हो रही बिग बैश लीग में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के 22 साल के एक युवा बल्लेबाज ओलिवर डेविस ने मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन किया।

ओलिवर डेविस ने मैच में 5 शानदार छक्के लगाकर गेंदबाज को हैरान कर दिया। 1 छक्का तो उन्होंने गेंदबाज के सिर के ऊपर से लगाया।

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में हो रही बिग बैश लीग का 22वां मुकाबला सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेनस के बीच खेला गया। इस मैच में होबार्ट हरिकेनस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

वही टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर ने 15 ओवर के बाद 160 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए जिसके बाद एलेक्स हेल्स अपना अर्धशतक पूरा करके खेल शानदार प्रदर्शन दिखाया।

सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना, जिसके बाद जवाब में आयी होबार्ट हरिकेनस की टीम 17 ओवर में महज 166 रन ही सिमट गई। इस तरह यह मुकाबला सिडनी थंडर के नाम रहा।

ये भी पढ़ें- भारत को मिला सूर्यकुमार यादव जैसा बड़ा बिगर हिटर, खड़े खड़े छक्का लगाने में महारत, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

ओलिवर डेविस ने लगाई धमाकेदार फिफ्टी

मैच में सिडनी थंडर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ओलिवर डेविस ने 24 गेंदों में ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

इसी बीच ओलिवर डेविस ने 24 गेंदों में 5 चौके और 5 शानदार छक्के भी लगाए। जिसमें से 1 छक्का ओलिवर डेविस ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से लगाया जिसे देखकर बाकी सभी लोग हैरान रह गए।  ओलिवर डेविस ने 203 के स्ट्राइक रेट से 32 गेंद का सामना करते हुए 65 रन की पारी खेली।

सिडनी थंडर प्लेइंग इलेवन टीम

क्रिस ग्रीन (कप्तान), ब्रेंडन डोगेट, एलेक्स हेल्स, मैथ्यू गिलक्स (विकेटकीपर, ओलिवर डेविस, डेनियल सैम्स, नाथन मैकएंड्रू, उस्मान कादिर, एलेक्स रॉस, बेन कटिंग,  रिले रोसौव

होबार्ट हरिकेनस प्लेइंग इलेवन टीम

मैथ्यू वेड (c & wk), टिम डेविड, डी आर्सी शॉर्ट, कालेब ज्वेल, आसिफ अली, जेम्स नीशम, नाथन एलिस, जोएल पेरिस, पैट्रिक डूली, शादाब खान, रिले मेरेडिथ.

यह भी पढ़ें : भारत vs ऑस्ट्रेलिया के मैच में बने कुल 10 रिकाॅर्ड, हीथर ग्राहम ने किया कमाल तो दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास