Placeholder canvas

ईशान किशन के बुलेट थ्रो से उड़ा स्टंप, सीधा जा पहुंचा ऋषभ पंत के हाथ, देखता रह गया बल्लेबाज

कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले गए तीसरे एवं अंतिम मुकाबले में टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने सभी विकेट खोते हुए 111 रन ही बना पाई।

न्यूजीलैंड की टीम यह मुकाबला 73 रनों से हार गई। वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के लिए इस सीरीज का पहला मुकाबला खेल रहे ईशान किशन ने अपनी बैटिंग और फील्डिंग दोनों से सभी को आकर्षित किया है।

स्टंप उखड़कर आ गए ऋषभ पंत के हाथों में, देखें वीडियो

न्यूजीलैंड टीम की पारी के 14वें ओवर में टीम इंडिया के शानदार फील्डर ईशान किशन ने विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट को रन आउट किया। ईशान किशन एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं मगर ऋषभ पंत की मौजूदगी में वह आज के मुकाबले में फील्डिंग कर रहे थे।

इसी दौरान उन्होंने अपने तेजतर्रार थ्रो से कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज को पैवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया। उनके इस थ्रो पर जमीन पर गड़े स्टंप ऋषभ पंत के हाथों में आ गए। इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन को गले लगा लिया। जबकि इस मुकाबले में इशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया को ठोस शुरुआत दिलाई उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके की बदौलत 29 रन बनाए।

हालांकि, मुकाबले में खास बात यह रही की ईशान किशन मिशेल सैंटनर की गेंद पर तिम सीफर्ट के हाथों लपके गए थे और तिम सीफर्ट ईशान किशन के थ्रो पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे।

भारत के बल्लेबाजों ने दिया योगदान

1 122

गौरतलब है कि भारत ने ईडन गार्डन मैदान में खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले को जीते ही सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

venktesh iyer in blue ...1

बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा 56 रन ईशान किशन 29 रन, श्रेयस अय्यर 25 रन और वेंकटेश अय्यर 20 रन की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 17 ओवर 2 गेंदों में महज 111 रन पर ऑल आउट हो गई।

न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने सर्वाधिक 51 रन बनाए जबकि तिम सीफर्ट ने 17 और लौकी फग्युर्सन ने 14 रनों का योगदान दिया। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सका।