Placeholder canvas

ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस हुई और भी ज्यादा दिलचस्प; जानिए कौन चल रहा आगे, देखिए पूरी लिस्ट

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॅायल्स को 8 विकेट से मात दे दी। आईपीएल 2021 के इस 51वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल करके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को कायम रखा है। मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस 13 में से 6 मैच जीतकर अंकतालिका में पांचवें पायदान पर पहुंच चुकी है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे पायदान पर है। केकेआर नेट रनरेट के मुकाबले में मुंबई से आगे है और इन दोनों टीमों को एक-एक मैच और खेलना है। ऐसे में प्लेऑफ में चौथे स्थान किस टीम को जगह मिलती है। यह देखना बेहद दिलचस्प रहेगा।

वहीं आईपीएल के इस सीजन में ऑरेंज कैप की रेस को लेकर बात करें तो मौजूदा समय में केएल राहुल 12 पारियों में 52.80 की औसत से 528 रन बनाकर पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं रितुराज गायकवाड़ 13 पारियों में 521 रन जुटा चुके हैं और दूसरे पायदान पर है। इसके बाद तीसरे पायदान पर शिखर धवन 13 पारियों में 501 रन बनाकर काबिज है, जबकि चौथे स्थान पर 13 पारियों में 483 रन बनाकर संजू सैमसन और पांचवे पायदान पर 13 पारियां में 470 रन बनाकर फाफ डु प्लेसिस काबिज है।

sdffssdf

वहीं आईपीएल के इस सीजन में पर्पल कैप को लेकर बात करें तो इस सीजन सर्वाधिक विकेट चटकार हर्षल पटेल पहले स्थान पर काबिज है। उन्होंने 12 मैचों में 26 शिकार कर चुके हैं, जबकि आवेश खान ने 13 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए हैं। जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 13 मैचों में 19 विकेट झटके हैं।

आपको बता दें, बीते दिन खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है। सिर्फ 91 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया। मुंबई ने सिर्फ 9 ओवर्स के भीतर ही टारगेट को छू लिया था । इस दौरान ईशान किशन ने शानदार 25 बॉल में 50 रन बनाए।

पांच बार की चैंपियन मुंबई अंकतालिका में 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, इस हार के बाद राजस्थान की सातवें पायदान पर खिसक गई है और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।