Placeholder canvas

T20 World Cup: पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने BCCI पर लगाया गंभीर आरोप, आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब

टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के अपने तीसरे मुकाबले में अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर पहली जीत दर्ज की है। अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिहाज से भारत को बड़ी जीत दर्ज करनी जरूरी थी। खैर टीम इंडिया इसमें सफल भी हो गई।

इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर शानदार 210 रन टांगे जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 7 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 144 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली इस जीत के बाद भारत का चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान अपनी सुध-बुध खो बैठा है। और भारत पर बनावटी आरोपों की बौछार कर रहा है।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने लगाया ये आरोप

bcci logo

ये भी पढ़े- अफगानिस्तान के खिलाफ धांसू बल्लेबाजी करने वाले रोहित ने बताया पहले कहां चूक रही थी टीम इंडिया

पाकिस्तान की एक अदाकारा ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई पर अफगानिस्तान के विरुद्ध मैच को खरीदने का बड़ा आरोप लगाया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस के इस आरोप का पूर्व इंडियन क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपने अंदाज़ में जवाब दिया है।

दोनों के बीच छिड़ गया टि्वटर वार

पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तानी अदाकारा के आरोप का जवाब देते हुए ट्वीट किया,
‘यह ऐसे किया जाता है। भारत आज भारत की तरह खेला।’ आकाश के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तान की अभिनेत्री सेहर शिनवारी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, ‘बीसीसीआई ने एक अच्छा मैच खरीदा।’ आकाश ने पाकिस्तानी अभिनेत्री के जवाब के कुछ देर बाद ही उन्हें एक बार फिर करारा जवाब देते हुए कहा, ‘जिनके पास दिमाग नहीं होता है और अगर वो चुप ही रहे तो बेहतर है।’

गौरतलब है कि टीम इंडिया को अब अंतिम चार के लिए क्वालीफाई करने के लिए ग्रुप-2 के अपने शेष बचे मुकाबलों को बड़े अंतर से जीतना होगा। तो दूसरी तरफ अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में न्यूजीलैंड के हारने की दुआ भी करनी होगी।

ये भी पढ़े- IND vs AFG मैच को पाक पत्रकार ने बताया फिक्स, भारतीय फैंस ने मुंहतोड़ जवाब देकर की बोलती बंद

ग्रुप-टू में पाकिस्तान की टीम ही एक ऐसी टीम है जिसने अब तक खेले अपने सभी चारों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। अगर टीम इंडिया की बात करें तो टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक खेले 3 मुकाबलों में 1 मुकाबले में जीत दर्ज की है जबकि 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है ।