Placeholder canvas

छक्का खाने के बाद आपा खो बैठे शाहीन अफ़रीदी, बल्लेबाज को फेंक कर मार दी गेंद, वीडियो वायरल

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के मुकाबले में मिली हार को पाकिस्तान के खिलाड़ी अभी तक भुला नहीं सके हैं। पाकिस्तान की टीम इन दिनों बांग्लादेश में T20 सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान अपने नाम कर चुका है। मगर खेले जा रहे दूसरे मुकाबले के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा वाकया घटा क्रिकेट जगत हैरान हो गया है।

वीडियो हो गया वायरल

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी के दौरान बांग्लादेशी बल्लेबाज को गेंद फेंक कर मार दी है। क्रिकेट के मैदान में आए दिन छींटाकशी की घटनाएं देखने को मिलती रहती है मगर ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि कोई गेंदबाज किसी बल्लेबाज को गेंद फेंककर मार दे।

हालांकि, इसके तुरंत बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बांग्लादेशी बल्लेबाज से तुरंत माफी मांग ली मगर देखते ही देखते इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

शाहीन अफ़रीदी ने मांगी माफी

Shaheen Shah Afridi celebrates Rohit Sharmas wicket during India vs Pakistan T20 World Cup 2021 match in Dubai©PAK Cricket Twitter

आपको बता दें कि पहले बैटिंग कर कर रही बांग्लादेश की पारी के तीसरे ओवर के दौरान शाहीन अफरीदी गेंदबाजी करने आये। उनकी दूसरी गेंद पर अफीक हुसैन ने छक्का जड़ दिया। जबकि अगली गेंद को बल्लेबाज ने शाहीन अफरीदी की तरफ खेल दिया। जिसके बाद शाहिन अफरीदी ने गेंद उठाकर बल्लेबाज के पैरों पर दे मारी। गेंद पैरों पर लगने के बाद बल्लेबाज अफीक हुसैन तुरंत क्रीज पर गिर पड़े।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 का आयोजन भारत में किया जाएगा या फिर बाहर, BCCI सचिव जय शाह ने किया साफ

इस घटना के तुरंत बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी अफीक हुसैन के पास पहुंच गए और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफ़रीदी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी। इस दौरान उनके चेहरे पर निराशा साफ तौर पर झलक रही थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है।

shaheen afridi 3गौरतलब है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले इस दूसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफ़रीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज 15 रन देकर दो खिलाड़ियों को पैवेलियन वापस भेजा। इसमें हुसैन द्वारा लगाया गया एक छक्का भी शामिल है। जिसके बाद शाहीन अफ़रीदी ने आपा खोकर गेंद उनके पैरों पर मार दी थी।