Placeholder canvas

धोनी के धुरंधर ने जड़े 122 रन,10वें नंबर के बल्लेबाज ने भी PAK गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, न्यूजीलैंड के बने 449 रन

इस समय न्यूजीलैंड पाकिस्तान के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है, जिसका दूसरा मैच करांची में शुरू हुआ। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 449 रन बनाए, जिसके जवाब में आयी पाकिस्तान की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना चुकी है।

धोनी की टीम सीएसके के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने जड़े 122 रन

टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी चुनी थी और टीम के लिए यह फैसला काफी हद तक सही भी रहा। डेवोन कन्वे और टॉम लैथम की जोड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर परेशान किया और अपने पहले ही सत्र में अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर लिए थे।

जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो डेवोन कॉनवे रहे। आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके की तरफ से खेलने वाले डेवोन कॉनवे ने 122 रन की शानदार पारी खेली। डेवोन कॉनवे 16 चौके और 1 छक्का जड़ा। वहीं टाॅम लैथम 71 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके जड़े।

न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 91 गेंद पर 36 रन बनाए। वहीं हेनरी निकोलस महज 26 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड के 10वें नंबर के बल्लेबाज ने उड़ाई पाकिस्तान गेंदबाजों की धज्जियां

जब न्यूजीलैंड के मध्यक्रम लड़खड़ा रहा था तो उस दौरान टॉम ब्लंडेल 51 रन की पारी खेलकर टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

खास बात यह रही की इस दौरान टॉम ब्लंडेल का जिस बल्लेबाज ने साथ निभाया। वो न्यूजीलैंड के 10वें नंबर के बल्लेबाज मैट हैनरी रहे।

मैट हैनरी ने निचले क्रम में आते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 81 गेंद पर 68 रन ठोक दिए। वहीं रही सही कसर ऐजाज पटेल ने पूरा किया। पटेल ने 35 रन बनाए।न्यूजीलैंड की पूरी पारी 449 रनों पर सिमट गई।

ऐसा रहा पाकिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन

पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने 3 विकेट अपने नाम किए तो वही आगा सलमान ने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा अबरार अहमद को भी 3 विकेट मिले।

यह भी पढ़ें : PAK vs NZ : दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने जीता टाॅस, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग -11