Placeholder canvas

PAK vs SL : यासिर शाह ने दिलाई शेन वॉर्न की बॉल ऑफ द सेंचुरी की याद, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

PAK vs SL : आप में से कई लोगों को साल 1993 में एशेज़ सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिगग्ज क्रिकेटर स्वर्गीय शेन वॉर्न द्वारा डाली गयी बॉल ऑफ द सेंचुरी याद होगी। हाल ही में पाकिस्तान के एक स्पिनर ने ठीक वैसी ही गेंद डाल कर सभी को शेन वॉर्न की याद दिला दी है।

गॉल टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह ने श्रीलंका के बल्लेबाज कुसल मेंडिस का विकेट चटकाया। यासिर शाह ने जिस तरह से कुसल मेंडिस को आउट किया, ठीक उसी तरह लगभग 29 साल पहले एशेज़ सीरीज में शेन वॉर्न ने माइक गेटिंग को आउट किया था। इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस यासिर शाह द्वारा डाली गयी इस बॉल की तुलना शेन वॉर्न की ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ से कर रहे हैं।

PAK vs SL

PAK vs SL : पहली गेंद पर कुसल मेंडिस को आउट कर दिया

गॉल टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रीलंका की दूसरी पारी के 56वें ओवर को डालने आये पाकिस्तानी स्पिनर यासिर शाह ने पहली गेंद पर कुसल मेंडिस को आउट कर दिया। ये बॉल जिन किसी ने भी देखी, उसकी जुबान पर सिर्फ शेन वॉर्न का ही नाम आया। कुसल मेंडिस 76 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। यासिर ने ओवर की पहली बॉल डाली और बॉल लेग स्टंप के बाहर ठप्पा खाकर अचानक से टर्न करते हुए ऑफ-स्टंप से जाकर टकरा गई। क्रीज पर मौजूद कुसल मेंडिस भी यह देख हैरान रह गये। वहीं, यासिर शाह की इस बॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

मुकाबले की बात करें तो तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाये, जिसके बाद श्रीलंका के पास 333 रनों की बढ़त है। दूसरी पारी में यासिर शाह ने तीन विकेट चटकाये। इससे पहले पहली पारी में श्रीलंका की पूरी टीम ने सिर्फ 222 रन बनाये थे। पहली पारी में शाहीन शाह आफरीदी ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाये थे, जबकि यासिर शाह और हसन अली ने दो-दो विकेट लिये।

वहीं, पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 208 रन बनाये। कप्तान बाबर आजम शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 119 रनों का योगदान दिया। इसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल रहे। श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या ने पाकिस्तान के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।