Placeholder canvas

पाकिस्तान के खिलाफ जाकर भारत से नजदीकी बढ़ा रहा है अमेरिका : मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री प्रवेश जनरल मुशर्रफ काफी सुर्खियों में रहते हैं. वह अपने बयान के चलते हमेशा सुर्खियों में आ ही जाते हैं. इसी बीच उन्होंने अमेरिका पर आरोप लगाया है, कि अमेरिका पाकिस्तान के खिलाफ जाकर भारत से नजदीकी बढ़ा रहा है.

परवेश जनरल मुशर्रफ ने आरोप लगाया है अमेरिका अपनी जरूरत के हिसाब से पाकिस्तान से बर्ताव करता है और उसे इस्लामाबाद की जरूरत नहीं होती, तो उसे दगा दे देता है.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति और ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के प्रमुख ने वॉयस ऑफ अमेरिका को दिए गए इंटरव्यू में कहा, कि पाकिस्तान अमेरिका संबंधों को काफी झटके लगे हैं और अभी वह अपने सबसे निचले स्तर पर है.

देशद्रोह के आरोप का सामना कर रहे 74 साल के जनरल मुशर्रफ दुबई में रह रहे हैं. उन्हें मेडिकल इलाज के लिए पाकिस्तान छोड़ने की इजाजत दी गई थी.

जनरल मुशर्रफ ने आगे कहा, कि अमेरिका के साथ बैठकर संवाद करने और  दोनों देशों के संबंधों में आ रही समस्या का समाधान करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, यह अफगानिस्तान से जुड़ा हुआ है. पाकिस्तान के खिलाफ आरोप है और दोनों देशों की अपनी शिकायतें हैं.