Placeholder canvas

पाकिस्तान में अमेरिकी राजनयिक की कार से लोग घायल, पढ़े पूरी खबर

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में अमेरिकी राजनयिक की कार से दो बाइक सवारों के घायल होने की खबर आई है. रविवार को इस घटना के बाद राजनयिक को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस के मुताबिक देर रात को अमेरिकी राजनयिक की कार की टक्कर से दो मोटरसाइकिल सवारों के घायल होने के बाद अमेरिका डिप्लोमेट को हिरासत में लिया गया है. इससे दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बन सकती है.

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी अमेरिकी राजनयिक चाड रेक्स कल रात को 9:40 पर इस्लामाबाद के कंस्टीट्यूशन एवेन्यू पर कार से कही जा रहे थे. इस दौरान उनकी कार से दो मोटरसाइकिल सवार लोगो को टक्कर लग गई. इस घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अमेरिकी राजनयिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

इस घटना से दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो सकता है. अभी पिछले दिनों अमेरिकी राजनयिक की कार से दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई थी.

पिछले महीने अमेरिकी रक्षा एवं वायु अटैच कर्नल जोसेफ एमैनुल हाल की गाड़ी लाल बत्ती पार कर कई थी और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी. रास्ते में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया था.

इस घटना के बाद पाकिस्तान ने कर्नल जोसेफ एमैनुल हाल का नाम ब्लैक लिस्ट में डाल दिया था. पीड़ित परिवार की याचिका पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने आरोपी अमेरिकी डिप्लोमेट के केस के फैसले तक पाकिस्तान छोड़ने पर भी रोक लगा दी थी.