Placeholder canvas

पाकिस्तान कप्तान शादाब खान की एक छोटी गलती पड़ी टीम पर भारी, अफगानिस्तान से मिली 6 विकेट से करारी हार

अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को पहले टी20I में 6 विकेट से मात दी। शारजहां क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

टीम पहले खेलते हुए मात्र 92/9 रन बना पाई। जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने ये लक्ष्य 6 विकेट और 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही पाकिस्तान की टीम, इमाद ने बनाए सबसे ज्यादा 18 रन

शादाब खान का टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने और क्रीज पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा ज्यादा समय न बिताना टीम पर भारी पड़ा। 17 रन पर विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह अंत तक चलता रहा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन इमाद वसीम ने बनाए उन्होंने 18 रन की पारी खेली।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: कुलदीप-हार्दिक की दमदार गेंदबाजी के आगे पस्त हुई ऑस्ट्रेलिया, जीत के लिए टीम इंडिया को मिला 270

इसके अलावा 7 पाकिस्तानी बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। अफगानिस्तान की तरफ से कैप्टन राशिद खान द्वारा इस्तेमाल किए गए सभी छह गेंदबाजों ने विकेट लिए। 20 ओवर के अंत में पाकिस्तान की टीम 9 विकेट के नुकसान पर केवल 92 रन बना पाई।

मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह के बीच अहम साझेदारी से अफगानिस्तान की टीम को मिली जीत

इस लक्ष्य का पीछा करने आई अफगानिस्तान की टीम ने शुरुआती कुछ झटको से उबर अच्छी बल्लेबाजी की। टीम ने 45 रन पर चार अहम विकेट खो दिए थे। पर इसके बाद मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह ज़दरान के बीच एक अच्छी साझेदारी ने टीम को जीत तक पहुंचाया। दोनों के बीच 53* रन की साझेदारी हुई।

नबी को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का खिताब मिला। उन्होंने दो विकेट लिए साथ ही 38 रन भी बनाए। पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी ने ये मैच शुरुआत से ही पक्सितान के हाथ से छीन लिया था। टी 20I में 93 रन का लक्ष्य ज्यादा नहीं होता। गेंदबाजी में शुरुआती दबाव बनाने के बाद भी पाकिस्तान की टीम ने अंत में मैच अपने हाथ से जाने दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रोहित शर्मा के इस एक गलती से जीता हुआ मैच हारी भारतीय टीम, आखिरी ODI में ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से दी मात