Placeholder canvas

T20 WC : भारत के खिलाफ महामुकाबले के लिए पाकिस्तान ने किया अपनी टीम का ऐलान, देखिए पूरी लिस्ट

ICC T20 World Cup 2021 टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम से 24 अक्टूबर को होगा। इस मुकाबले को लेकर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

24 अक्टूबर यानी रविवार को शाम 7.30 बजे होने वाले इस मुकाबले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल टीम इंडिया के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। पाकिस्तान ने अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

यानी, उसकी प्लेइंग इलेवन की तस्वीर अब लगभग साफ हो गई है। वहीं पाकिस्तान की टीम में शोएब मलिक की वापसी हुई है, जो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर लौट रहे हैं. साथ ही मोहम्मद हफीज़ जैसे सीनियर प्लेयर भी पाकिस्तान की टीम में हैं

ये रही पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, आसिफ, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली. शाहीन शाह अफरीदी. हैरिस रउफ, हैदर।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले के लिए सहवाग ने चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग XI, देखें लिस्ट

पाकिस्तान से विश्व कप में नहीं हारा है भारत

भारत और पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला काफी अहम है, दोनों टीमों का टी-20 वर्ल्डकप 2021 के सुपर-12 राउंड में ये पहला मैच है। ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी कि उनकी शुरुआत बढ़िया हो, हालांकि, अगर रिकॉर्ड्स को देखें तो अभी तक दोनों टीमों ने टी-20 वर्ल्डकप में पांच मुकाबले खेले हैं और पांचों में टीम इंडिया की जीत हुई है।

images 2021 10 22T125012.898

दोनों टीमों के बीच पहली बार T20 WC 2007 में ड्रा के बाद एक बाउल-आउट प्रतियोगिता में भारत की जीत हुई।
उसी इवेंट में दोनों टीम फाइनल में एक दूसरे से भिड़ें। यहां भी धोनी के धुरंदारों ने पाकिस्तान को हराकर पहला टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। उसके बाद भारत ने 2012 (8 विकेट), 2014 (7 विकेट) और 2016 (6 विकेट) से पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की।

वार्म अप मैच में भारत ने किया शानदार प्रदर्शन

भारत ने वार्म अप मैच में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के ऊपर आसानी से जीत दर्ज की। जबकि पाकिस्तान वार्म अप मैच में वेस्टइंडीज पर जीत हासिल कर पाया पर साउथ अफ्रीका की टीम से उसको हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए पार्थिव पटेल ने चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग XI, देखें पूरी लिस्ट

images 2021 10 23T124353.797

कहां खेला जाएगा? ICC T20 विश्व कप 2021 भारत बनाम पाकिस्तान मैच दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में होगा।

किस समय शुरू होगा?  ICC T20 विश्व कप 2021 भारत बनाम पाकिस्तान खेल रविवार (24 अक्टूबर) को शाम 7:30 बजे (IST) से शुरू होगा।

कौन से चैनल में देखा जा सकता है मैच? ICC T20 विश्व कप 2021 भारत बनाम पाकिस्तान खेल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी और डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- रोहित या फिर कोहली…कौन साबित होगा पाकिस्तान के खिलाफ तुरूप का इक्का; आकंड़े बताते हैं सबकुछ

कहां देख सकते है ऑनलाइन? भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर होगी।