Placeholder canvas

पाकिस्तान की नई जर्सी की हुई तरबूज से तुलना, मीम्स के जरिए सोशल मीडिया पर आई ऐसी मजेदार प्रतिक्रिया

आगामी महीने में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं। कुछ दिनों पहले अपनी – अपनी स्क्वायड का विभिन्न टीमों द्वारा ऐलान किया जा चुका है।

इसी क्रम में अब भारतीय टीम ने बीते रविवार को अपनी नई जर्सी लाल की है और फिर इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan cricket board) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नई जर्सी सोमवार को लांच की। लेकिन इस दौरान मजेदार बात यह रही कि पाकिस्तान की नई जर्सी को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। ऐसा हुआ कुछ यू कि पाकिस्तान ने अपनी जो नई जर्सी लांच की है वह गाढ़े हरे रंग की है। ऐसे में लोग उसकी तुलना तरबूज से करने लगे हैं।

पाकिस्तान की हरी जर्सी पर है पीली धारियां

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नई जर्सी गहरे हरे रंग की है और उस पर पीले रंग की पट्टियां बनी हुई है और उसके बीच के भागने पाकिस्तान लिखा है। साथ ही जर्सी की आस्तीन में भी पीले रंग की पट्टियां दिखाई पड़ रही हैं। लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जर्सी को लेकर अलग अलग तरीके के रिएक्शन दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तान की तरबूज से तुलना कर लिए जमकर मजे

आपको बताते चलें कि जिस समय पाकिस्तान की जर्सी को लेकर उसे ट्रोल किया जा रहा है। इसमें कुछ सोशल यूजर्स पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की टीम की नई जर्सी पर जमकर मजे लेने शुरू कर दिए है। कुछ यूजर्स उनकी जर्सी का रंग की तुलना तरबूजे से कर रहे है। साथ ही लोग सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिख रहे हैं कि भई जर्सी है या तरबूजा?

हालांकि  कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस बात को भी मानते हैं कि पाकिस्तान का टूर्नामेंट में प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए जर्सी कैसी भी हो इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता है।

कोहली का जलवा बरकरार

दूसरी तरफ चर्चाएं भले ही पाकिस्तान की जर्सी की चल रही हो लेकिन इस बीच विराट कोहली यहां पर भी छाए हुए हैं। उनके तमाम क्रिकेट फैंस उनकी तस्वीर को नई जर्सी के साथ साझा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम हाल ही में एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका से हार का सामना कर चुकी है। ऐसे में अब उसके सामने T20 वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा। तो दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट टीम भी एशिया कप के फाइनल में ही जगह नहीं बना पाई थी। माना जा सकता है कि भारतीय टीम भी वर्ल्ड कप को हल्के में नहीं लेना चाहेगी।