Placeholder canvas

इन दो खिलाड़ियों को सेमीफाइनल से बाहर करेगा पाकिस्तान? कप्तान बाबर आजम ने दिया इशारा

संयुक्त अरब अमीरात दुबई और ओमान में खेले जा रहे आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप के सातवें संस्करण में पाकिस्तान की टीम ने लाजवाब प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान की टीम ने अब तक सुपर-12 चरण के अपने पांचों मुकाबले जीत लिए हैं मगर पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी फीका रहा है और यह खिलाड़ी टीम मैनेजमेंट के निशाने पर हैं। किसी और की नहीं बल्कि बात हो रही है हसन अली और फक़र जमा की। जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से टीम को निराश किया है।

इनके मौजूदा टी-20 विश्व कप के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर करने की भी चर्चाएं शुरू हो गई है। मगर टीम के कप्तान बाबर आजम इन दोनों खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं करना चाहते हैं। बाबर आजम ने बुरे दौर से गुजर रहे फ़क़र जमा और हसन अली को सपोर्ट करते हुए मंगलवार को कहा है कि यह दोनों खिलाड़ी T-20 वर्ल्ड कप के नॉट आउट मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह दोनों खिलाड़ी बड़े मैचों के नतीजे बदल देने की क्षमता भी रखते हैं।

क्रिकेट में नहीं होता है ऐसा…

2 1

सेमीफाइनल मुकाबले से पहले उन्होंने मीडिया से ऑनलाइन बात करते हुए कहा कि उन्हें इस बात का यकीन है कि गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सेमीफाइनल मुकाबले में फ़क़र ज़मा और हसन अली बेहतरीन परफॉर्मेंस करेंगे। उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए इन दो खिलाड़ियों का बचाव किया।

बाबर आजम ने कहा, ‘आप चाहते हैं कि सभी 11 खिलाड़ी प्रदर्शन करें? क्रिकेट में ऐसा नहीं होता, एक मैच में तीन या चार खिलाड़ी ही अच्छा प्रदर्शन करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘एक मैच में दो बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं. एक मैच में सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते. फखर जिस तरह खेल रहा है, उसके पास आत्मविश्वास है. वह जिस दिन अच्छा प्रदर्शन करेगा उस दिन अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकता है और मुझे पूरा भरोसा है कि वह आगामी मैचों में ऐसा करेगा।”

ये भी पढ़ें- ICC ने जारी टी20 वर्ल्ड रैंकिंग, बाबर आजम नंबर-1, विराट कोहली 8वें नंबर पर फिसले, देखें लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम आज भिड़ेंगी सेमीफाइनल में

azam finch semi

आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने जीत हासिल की है। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी उसका मुकाबला पहले सेमीफाइनल की विजेता न्यूजीलैंड से होगा।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने रवि शास्त्री और भरत अरुण को गर्मजोशी से गले लगाकर अलविदा कहा