Placeholder canvas

लापता हिन्दुस्तानी सिख पाकिस्तानी फेसबुक फ्रेंड के घर मिला, जाने पूरा मामला

पाकिस्तान में लापता हुए 24 साल के भारतीय युवक अमरजीत सिंह का पता चल गया है. अमरजीत सिंह बैसाखी का त्यौहार मनाने पाकिस्तान गए हुए थे, लेकिन अचानक कुछ दिनों पहले उनके लापता होने की खबरें मीडिया में आई.

हहालाँकि, अब पता चल चुका है, कि अमरजीत गायब नहीं हुए थे, बल्कि अपने एक पाकिस्तानी Facebook फ्रेंड के घर पर थे. बीते 12 अप्रैल को करीब 1700 सिख श्रद्धालुओं का एक जत्था बैसाखी का पर्व मनाने पाकिस्तान गया था. अमरजीत भी उसमे शामिल थे

21 अप्रैल को जो जब जत्था भारत वापसी के लिए पाकिस्तान से रवाना होने वाला था. तभी अमरजीत के अचानक गायब होने के बारे में जानकारी मिली.

इस जानकारी के मिलने के बाद मीडिया में अमरजीत के पाकिस्तान में गायब होने की सुर्खियां बड़ी ही तेजी से छाई गई, लेकिन अब इवेक्वी ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीबीपी) के अधिकारियों ने साफ कर दिया है, कि अमरजीत का पता चल गया है.

वह लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर शेखपुरा में अपने Facebook फ्रेंड के घर पर थे. अमरजीत के पाकिस्तानी दोस्त का नाम आमिर रज्जाक बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अमरजीत, रज्जाक से मिलने के लिए जत्थे से अलग हो गए थे, लेकिन जब मीडिया से अमरजीत के गया होने की खबर आई, तो रज्जाक के परिवार वालों ने ट्रस्ट के अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें बतलाया, कि अमरजीत उनके घर पर है. इस सूचना के मिलने के बाद बोर्ड के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने कहा, कि अमरजीत का पता चल गया है और जल्दी उन्हें भारतीय अधिकारियों के हवाले कर दिया जाएगा