Placeholder canvas

कोरोना के खिलाफ जंग में Air India के जज्बे को पाकिस्तान ATC ने किया सलाम, कहा- ‘गर्व है आप पर’

New Delhi: एयर इंडिया को हाल ही में पाकिस्तान के एक एयर ट्रैफिक कंट्रोलर यानी ATC की ओर से अनएक्सपेक्टेंड तारीफ मिली। दरअसल हुआ ये कि भारत से एयर इंडिया का एक स्पेशल बिमान फ्रैंकफर्ट जा रहा था। एयर इंडिया का ये प्लेन महाद्वीपों में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच राहत से जुड़े कुछ समान पहुंचा रहा था। इसके साथ ही ये प्लेन भारत में फंसे यूरोपीय नागरिकों को उनके स्वदेश छोड़ने जा रहा था। बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जहां पूरी दुनिया की एयर फ्लाइट बंद करके जमीन पर पड़ी है। वहीं भारत की एयर इंडिया अपने देश में फंसे दूसरे देश के लोगों को मदद पहुंचा रही हैं।

वहीं इस बीच जब एयर इंडिया की ये स्पेशल फ्लाइट पाकिस्तानी एयरस्पेस में पहुंची तो वहां इसकी खूब तारीफ हुई। फ्रैंकफर्ट जा रहे इस फ्लाइट के सीनियर कैप्शन ने कहा कि-“ये मेरे और सभी एयर इंडिया के फ्लाइट टीम के लिए बहुत बड़े गर्व का पल था। जब हमने पाकिस्तानी के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को एयर इंडिया के यूरोप स्पेशल फ्लाइट की तारीफ करते सुना तो हमारी खुशी का ठीकाना नहीं था।

Background 5 3

जैसे ही हम लोगों ने पाकिस्तान के फ्लाइट इंफॉर्मेशन रीजन में पहुंचे वहां सभी पाकिस्तानी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के लोगों ने ‘अस्सलाम अलैकुम’ कहकर वहां हमारा स्वागत किया। उन्होंने कहां कि हमें आप पर गर्व है कि इस महा’मारी की स्थिति में भी आप उड़ान भर रहे हैं। गुड लक। कैप्टन ने भी कहा कि वो भी आपसी सम्मान की निशानी के रूप में एटीसी और बाकी सभी सेवाओं के साथ काम करने पर गर्व महसूस कर रहे थे।

जैसा कि कप्तान ने ANI को बताया, अपने पूरे पायलट कैरियर में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था कि मध्य पूर्व के देश ने 1000 मील से अधिक का सीधा रास्ता दिया था। उन्होंने कहा कि “एक पायलट के रूप में मेरे पूरे करियर में पहली बार ऐसा हुआ कि, ईरान ने लगभग 1000 मील की दूरी के लिए हमे एक सीधा मार्ग दिया गया।”