Placeholder canvas

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए पार्थिव पटेल ने चुनी भारत की बेस्ट प्लेइंग XI, देखें पूरी लिस्ट

T20 World Cup: भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। होने वाले इस महामुकाबले को दुबई में 24 अक्टूबर को खेला जाना है। इस मैच में क्रिकेट फैंस का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।

रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए इस धुरंधर बल्लेबाज को चुना

1 25

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है। पार्थिव ने इस टीम की सलामी जोड़ी के तौर पर ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा और केएल राहुल को चुना है। राहुल ने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2021 में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। दोनों के बारे में पार्थिव पटेल ने कहा कि, वर्तमान में दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और ओपनर के तौर पर विरोधी टीमों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

दो ऑलराउंडर खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में दी जगह

pandya reuters m

इसके अलावा पार्थिव पटेल ने तीसरे नंबर पर विराट कोहली को रखा है। वहीं चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को जगह दी है। इसके साथ ही पार्थिव पटेल ने चुनी हुई प्लेइंग इलेवन में बतौर हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा को जगह दी है। इसके अलावा उन्होंने शार्दुल औऱ भुवनेश्वर कुमार में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में रखने की वकालत की है।

वहीं तेज गेंदबाजी में पार्थिव ने अपनी टीम में अनुभव को प्राथमिकता देते हुए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को शामिल किया है। इसके अलावा स्पिन गेंदबाज के रूप में राहुल चाहर को जगह दी है।

पार्थिव ने कहा कि, ‘मुझे यकीन है कि विराट अपनी प्लेइंग इलेवन को जानतें होंगे और शायद नाम नहीं, लेकिन मुझे यकीन है कि वह जानते है कि वह किस संयोजन के साथ जाना चाहते हैं, मेरे लिए, सवाल यह होगा कि क्या आप प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार या शार्दुल ठाकुर से से किसके साथ जाना चाहेंगे.

पार्थिव पटेल ने इन दो खिलाड़ियों को नहीं दी जगह

varun chak

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनने को लेकर कहा कि , ‘मुझे यकीन है कि विराट अपनी प्लेइंग इलेवन को जानतें होंगे और शायद नाम नहीं, लेकिन मुझे यकीन है कि वह जानते है कि वह किस संयोजन के साथ जाना चाहते हैं। मेरे लिए, सवाल यह होगा कि क्या आप प्लेइंग इलेवन में भुवनेश्वर कुमार या शार्दुल ठाकुर से से किसके साथ जाना चाहेंगे।’

वहीं पार्थिव पटेल ने अपनी प्लेइंग इलेवन में चौंकाते हुए ईशान किशन और वरूण चक्रवर्ती को जगह नहीं दी है। बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ वार्मअप मैच में किशन ने तेजी से 70 रन की पारी खेली थी। ऐसे में उन्हें अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देना क्रिकेट फैंस को हैरान कर रहा है।

पार्थिव पटेल की भारतीय प्लेइंग इलेवन (पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए)

1 70

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/ भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह