Placeholder canvas

‘मैं स्पेशल सेल का अफसर हूं और प्लेन में एक आ’तंकी है…’, सुनकर Air India की flight में मचा ह’ड़कंप

भारत की नेशनल एविएशन कंपनी एयर इंडिया को लेकर एक बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी। बात दरअसल ये है कि एयर इंडिया की दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट में एक पैसेंजर्स ने दावा किया कि जिस फ्लाइट वो सफर कर रहा। उसमें एक आ’तंकवा’दी भी मौजूद है।

पैसेंजर्स की ये बात सुनने के बाद से फ्लाइट में बैठे सभी पैसेंजर्स के बीच में फ्लाइट के अंदर ह’ड़कं’प मच गया था। इसके बाद जब फ्लाइट डाबोलिम एयरपोर्ट पर लैंड हुई, तो पुलिस ने उस व्यक्ति को गिर’फ्ता’र कर लिया है, जो ये कह रहा था कि फ्लाइट में आं’तकवा’दी सफर कर रहा है।

ऑफिसर्स ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 30 साल के एक पैसेंजर्स को गि’रफ्तार कर लिया गया है और वो एक मानसिक रो’गी है। फिलहाल पुलिस की पूरे मामले की जांच कर रही है। डाबोलिम एयरपोर्ट के ऑफिसर्स ने ये भी बताया कि फ्लाइट में खल’बली मचाने वाले इस आरोपी ने कहा था कि “मैं एक स्पेशल सेल का ऑफिसर हूं, और इस फ्लाइट में एक आं’तकी भी सफर कर रहा है।” वहीं एक सीनियर ऑफिसर ने ये भी कहा कि गुरुवार को हुई इस घटना से फ्लाइट में बैठे सभी पैसेंजर्स के बीच में ख’लबली मच गई थी।

1 23

गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन से जुड़े एक ऑफिसर्स ने कहा कि उस फ्लाइट पैसेंजर की गिरफ्तारी के बाद पता चला कि वो मानसिक रूप से बीमार है, जिया को फ्लाइट में फ’र्जी और झू’ठी खबर फैलीने के लिए गि’रफ्तार किया गया है।

आरोपी यात्री को CISF के स्टाफ और एयर इंडिया के कर्मचारियों तरफ से एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को सौंप गया। पुलिस ने कहा कि पैसेंजर्स मानसिक रूप से बीमार है, और इस समय उसका इलाज नई दिल्ली के इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ट्रिटमेंट और आलाइड साइंस से चल रहा है।