Placeholder canvas

इंजमाम उल हक बताया, कौन सा भारतीय बल्लेबाज विरोधी टीम की रीढ़ की हड्डी तोड़ देता है

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने टीम इंडिया को लेकर एक अहम बयान दिया है। इंजमाम उल हक ने टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को देखते हुए कहा है कि टीम इंडिया को खुद की क्षमता के अनुसार खेलते हुए देखकर मुझे खुशी होती है।

इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि रोहित शर्मा किसी भी टीम की रीड की हड्डी तोड़ सकते हैं। टीम इंडिया ने 5 नवंबर को स्कॉटलैंड को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से करारी मात दी। इस मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 30 रनों की पारी खेली। स्कॉटलैंड को हराने से पहले टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को भी 66 रनों अंतर से बड़ी शिकस्त दी थी।

अकेले ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं रोहित

ROHIT SHARMA 1

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कहा,भारत का चयन बेहतर हो गया है और मैं ऐसा इसलिए कहता हूं क्योंकि उन्होंने अश्विन को टीम मे शामिल किया और रोहित से ओपनिंग कराई।

दूसरे मैच में उन्होंने रोहित को 3 पर बल्लेबाजी करने भेजा और दिखाया कि आप अपने खिलाड़ियों के बारे में आश्वस्त नहीं हैं। रोहित वनडे और टी 20 इंटरनेशनल में उस तरह के खिलाड़ी हैं अकेले ही खेल का रुख बदल सकते हैं और उन्होंने राशिद खान के खिलाफ शुरुआत की जो अफगानिस्तान के मुख्य खिलाड़ी हैं। उन्होंने वास्तव में भारत की गति को सुनिश्चित किया।’

ये भी पढ़े- विराट-रोहित ने स्कॉटलैंड के ड्रेसिंग रूप में पहुंचकर दिया सरप्राइज, ऐसे था पूरी टीम का रिएक्शन

रोहित ने अफगानो के खिलाफ खेली थी धुआंधार पारी

rohit rahul afg 1

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के इंडिया के तीसरे मुकाबले में 45 गेंदों का सामना करते हुए तीन छक्कों और 8 चौकों की बदौलत शानदार 74 रनों की पारी खेली थी। रोहित शर्मा की इसी पारी को देखकर इंजमाम उल हक ने कहा कि विपक्षी टीम के प्रमुख गेंदबाज के खिलाफ भी रोहित शर्मा आसानी से रन बटोर सकते हैं। इंडिया बनाम अफगानिस्तान के मुकाबले में अफगानिस्तान के राशिद खान को चार ओवर करने के बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। इस दौरान उन्होंने 36 रन भी लुटाये थे।

rohit kl tr

इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर आगे कहा,‘इस तरह के हमले से विपक्ष की रीढ़ की हड्डी टूट जाती है। जब उन्होंने राशिद को 2 छक्के मारे तो बाकी गेंदबाज भी हताश हो गए। यह रोहित की क्लास है। उनकी खासियत यह है कि वह विपक्षी टीम के बेस्ट गेंदबाज पर हमला करते हैं। वह उस शाम शानदार खेले।’

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: स्काॅटलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत का क्रेडिट जानिए विराट कोहली ने किसे दिया

1 25स्कॉटलैंड के खिलाफ 8 विकेट की शानदार जीत दर्ज करने के बावजूद भी अभी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने की पूरी तरह से दावेदार नहीं हुई है। टीम इंडिया को अंतिम चार में पहुंचने के लिए 7 नवंबर को खेले जाने वाले अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले में अफगानिस्तान की जीत की दुआ करने के साथ ही नामीबिया के साथ अपने अगले मुकाबले में भी बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। इस स्थिति में टीम इंडिया नेट रनरेट के लिहाज से अंतिम-चार में पहुंच सकती है।