Placeholder canvas

अटल जयंती : प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च किया ‘अटल भूजल योजना’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर ‘अटल भूजल योजना’ को लांच किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “अटल भूजल योजना उन क्षेत्रों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद रहेगा, जहां का पानी का वॅाटर लेवल काफी नीचे चला गया है या फिर तेजी से नीचे जा रहा है, हालांकि देखा जाए तो ग्राउंड वाटर का नीचे जाना एक गंभीर विषय है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, “हमारे किसानों को जल संरक्षण के महत्व को समझना चाहिए क्योंकि आमतौर पर यह देखा जाता है कि जिस फसल को पानी की ज्यादा जरूरत होती है। वहां का भूजल का स्तर तेजी से नीचे की ओर जाता है। ऐसे में अगर किसान अपनी जिम्मेदारी को समझें तो काफी हद तक इस पर बचाव किया जा सकता है। हम अटल जल योजना इसलिए लिए भी ला रहे हैं ताकि ग्राम पंचायत पानी के लिए अच्छा काम करें और उन्हें इसके बदले इंसेंटिव दिया जाए।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि देश के हर घर तक जल पहुंचाने का एक बड़ा मिशन हमने लिया है और साल 2024 तक साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये खर्च कर हर घर तक नल से पानी पहुंचाएगी। इसके अलावा अगले 5 सालों तक हमें ग्रामीण इलाकों में 15 करोड़ घरों में पाइप के जरिए नल का पानी पहुंचाना है और अगले 5 सालों में केंद्र और राज्य सरकारें साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च पानी के लिए खर्च करने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि पानी का विषय किसी एक परिवार के लिए नहीं है। यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। हमारी सरकार पांच स्तर पर एक साथ काम कर रही है, इनमें पानी से जुड़े विभागों को एक करने का काम किया है। साथ ही पूरे देश की जमीनी स्थिति को देखकर योजना बनाई है। इसके अलावा उपलब्ध पानी के सही वितरण पर ध्यान दिया, पानी की एक-एक बूंद का इस्तेमाल करने पर जोर दिया। हमारी सरकार ने पानी के प्रति जागरुकता-जन भागीदारी पर जोर दिया।