Placeholder canvas

PM मोदी का वार, बोले- पाकिस्तान से आए पीड़ितों पर चुप क्यों कांग्रेस, समर्थन में निकालिए जुलूस

कर्नाटक के तुमकुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ कांग्रेसियों और विपक्षी के आंदोलन पर जोरदार निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां और कांग्रेस देश की संसद के खिलाफ ही सड़क पर उतर गई है।

हमारी संसद ने हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून की मंजूरी दी है और एक इतिहास रच दिया था, लेकिन संसद के खिलाफ अब कांग्रेस और उसके सहयोगी दल आंदोलन करने में ही जुटे हैं। पाकिस्तान में हमेशा ही हिं’दू, सिख, जैन, बौद्ध और ईसाइयों पर लगातार अत्याचार सहना पड़ता है, लेकिन कांग्रेस और बाकी विपक्षी दल पाकिस्तान के खिलाफ ना बोलते हुए पीड़ितों के खिलाफ ही आंदोलन करने में जुटी हुई है।

अपनी बात को जारी रखते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “ये लोग पाकिस्तान से आए दलितों, पिछड़ों और प्रताड़ितों के खिलाफ ही आंदोलन करने में जुटे हुए हैं। यह पूरी तरह से जगजाहिर है कि पाकिस्तान का जन्म धर्म के आधार पर हुआ था और तब से ही दूसरे धर्मों के लोगों के साथ अत्याचार शुरू हो गया था। समय के साथ पाकिस्तान में हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध और ईसाइयों पर लगातार अत्याचार बढ़ता रहा है।

Narendra Modi PM

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “ये लोग शरणार्थियों के खिलाफ ही जुलूस निकाल रहे हैं, लेकिन जिस पाकिस्तान में वहां के अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है। उसपर इन लोगों के मुंह पर ताले क्यों लगे हुए हैं। हमारा यह फर्ज है कि पाकिस्तान से आए शरणार्थियों की मदद करें।चाहे हिंदु हो या फिर दलित। लोगों को हम उनके नसीब पर नहीं छोड़ सकते हैं।”
जानकारी के लिए आपको बता दें, पीएम मोदी ने 6 करोड़ किसानों को नए साल का खास तोहफा दिया। दरअसल पीएम मोदी ने तुमकुर में सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्त किसानों को दी। इसके लिए पीएम मोदी ने डिजिटल ट्रांजैक्शन के जरिए 12 हजार करोड़ की धनराशि को 6 करोड़ किसानों में ट्रांसफर किए। बता दें, किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपए की राशि दी जाती है।