Placeholder canvas

PM मोदी ने दी अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को नए साल की मुबारकबाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॅानल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्हें नए साल की बधाई देते हुए दोनों देशों के बीच के रिश्ते को और भी अधिक मजबूत से बढ़ने की बात कहीं। पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डॅानल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी किया है।

पीएमो की तरफ से बताया गया है कि पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डॅानल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की और इस दौरान उन्होंने नए साल की बधाई भी दी। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से, उनके परिवार और अमेरिका के लोगों के लिए अच्छा स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता की शुभकामनाएं भी दीं।

Screenshot 3

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच रिश्ते की मजबूती बढ़ाने की बात कहीं। साथ ही पिछले वर्षों में रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति पर भी चर्चा की। इसके अलावा पीएम मोदी ने भविष्य में अमेरिका के साथ मिलकर आर्थिक और सामाजिक स्तर पर सुधारों पर भी जोर दिया और पारस्परिक हित के क्षेत्रों में ही सहयोग देने की इच्छा राष्ट्रपति डॅानल्ड ट्रंप से जतायी। पीएमो कार्यालय की तरफ से यह बताया गया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नए साल में समृद्धि और प्रगति को लेकर शुभकामनाएं भेंट की। इसके साथ ही बीते कुछ वर्षों में दोनों ही देशों में आए रिश्ते सुधार पर भी संतोष व्यक्त किया। वहीं राष्ट्रपति ट्रंप ने आने वाले समय में भारत के साथ द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के प्रति अपनी तत्परता को भी दोहराया।
आपको बता दें, दुनिया के दो बड़े लोकतंत्र भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते बीते कुछ सालों में गहरे हुए हैं। आर्थिक से लेकर सामाजिक स्तर पर दोनों ही देशों के बीच कई बड़े समझौते हुए हैं। बीते कुछ सालों में भारत में रोजगार से लेकर औद्धोगिकी में तमाम अवसर बने है। यह अमेरिका के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकती है।