Placeholder canvas

लॉकडाउन के बीच देश की जनता को तोहफा, रसोई गैस सिलेंडर 65 रुपये तक हुआ सस्ता

New Delhi: कोरोना वायरस के प्रकोप को भारत में फैलने से रोकने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है। इस लॉकडाउन को देश में लागू हुए अब 7 दिन पूरे हो गए हैं। लॉकडाउन के दौरान सरकार ने अपने देश की जनता के पालन पोषण का पूरा ख्याल रखा है। सरकार ने जनता के फ्री राशन से लेकर उनकी जरूरत की सभी समानों की दुकानों को खोल रखा है। वहीं अब इस लॉकडाउन के दौरान मोदी सरकार ने देश की जनता को एक और गिफ्ट दिया हैं। बता दें कि गैर-सब्सिडी वाले LPG उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमतों में 65 रुपये तक की कमी की गई है।

स्टेट ओनर वाली इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार बुधवार को मंथली रिवजन जारी किया है। पिछले दो महीनों में लगातार दूसरी बार LPG की कीमतों में ये गिरावट आई है। ग्लोबली कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट को देखते हुए रसोई गैस की कीमतें कम कर दी गई हैं।

1 1

इंडिया ऑयल के अनुसार, एक अप्रैल से दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 744 रुपये होगी, जो पिछले महीने की कीमत से 61.5 रुपये कम होगी। कोलकाता में, एक LPG सिलेंडर की कीमत 774.5 रुपये होगी, वहीं मुंबई में 714.5 रु, और चेन्नई में 761.5 रु में LPG सिलेंडर मिलेगे।

मार्च के महीने में सरकार ने गैर-सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत औसतन 53 रुपये कम कर दी थी। तो वहीं फरवरी में, गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर के LPG कीमत में लगभग 150 रुपये की बढ़ौतरी की गई थी। 2002 के बाद से अब कच्चे तेल की कीमतें अपने सबसे कम स्तर पर हैं। दुनिया कोरोना वायरस संकट के बीच जो दुनिया भर में आर्थिक मंदी और तेल की मांग को कम कर दिया है। इस बीच, आज चार मेट्रो शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली है, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये / लीटर है जबकि डीजल की कीमत 62.29 / लीटर है।