Placeholder canvas

IPL 2021: कोलकाता और पंजाब के मैच के बाद बदला प्वॉइंट्स टेबल, जानें किस टीम की बढ़ी टेंशन

पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबले के बाद आईपीएल 2021के प्वाइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिली है। दरअसल पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को खेले गए मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया। पंजाब की इस जीत से दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंच गई है। वहीं कई टीमों की टें’शन बढ़ गई है।

प्वॉइंट्स टेबल का बदला पूरा गणित

fdsfdgggg

बात अगर आईपीएल 2021के प्वाइंट्स टेबल की करें तो इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइट टेबल में टॉप पर बनी है। उसके 18 प्वॉइंट हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार है। वहीं आरसीबी (RCB) 14 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।

कोलकाता नाइटराइडर्स को उम्मीद थी वो पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी पोजीशन और भी ज्यादा मजबूत कर लेगी, लेकिन केएल राहुल की टीम ने मोर्गन की सेना तगड़ा झटका दिया है। फिलहाल 10 अंक के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स टेबल में चौथे नंबर पर बरकरार है।

IPL 2018 620x400 1

उसने इस बार के आईपीएल में 12 में से 5 मुकाबलों में जीत हासिल किए हैं। वहीं पंजाब किंग्सने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 5 मैचों में जीत दर्ज की है और वो प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ 5वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

इसके अलावा पंजाब किंग्स की जीत के बाद मुंबई इंडियंस छठे नंबर पर खिसक गई है। राजस्थान रॉयल्स सातवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट टेबल में आखिरी पायदान पर है। एसआरएच प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। गुरुवार को सीएसके ने उसे मात दी थी।

जानिए किन टीमों की बढ़ी टें’शन

1 2

आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ-साथ 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की भी टें’शन बढ़ गई है। दरअसल उसके मुकाबले अब केकेआर के अलावा पंजाब किंग्स आ गई है। ऐसे में रोहित शर्मा की टीम आज, शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में हर हाल में मैच जीतने की कोशिश करेगी ताकि वो आज 2 अंक और हासिल कर सके।