Placeholder canvas

रोहित की तारीफ करते हुए शाहिद अफरीदी ने क्यों दी विराट को टेस्ट-वनडे की कप्तानी छोड़ने की सलाह?

भारतीय क्रिकेट के टी-20 प्रारूप की कप्तानी से हाल ही में इस्तीफा देने वाले विराट कोहली को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है।

अफरीदी से पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने एक चैनल पर बातचीत के दौरान कोहली के कप्तानी को लेकर इशारों ही इशारों में बड़ी बात कह दी थी। जिसके बाद अब शाहिद अफरीदी ने ‘समा टीवी’ पर बातचीत के दौरान कहा की विराट कोहली को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से इस्तीफा दे देना चाहिए। टीम इंडिया की हाल ही में टी-20 की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली ने आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप के पहले ही T20 फॉर्मेट टी कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था।

रोहित शर्मा कप्तानी के लिए मानसिक रूप से मजबूत

1 7

समा टीवी पर बातचीत के दौरान शाहिद अफरीदी ने कहा, मुझे लगता है कि विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के लिये अद्भुत ताकत रहा है लेकिन मुझे लगता है कि यह अच्छा होगा, अगर वह अब सभी प्रारूपों में बतौर कप्तान संन्यास लेने का फैसला कर लें.

शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘‘मैं एक साल के लिये रोहित के साथ खेला था और वह मजबूत मानसिकता वाला लाजवाब खिलाड़ी है. उसकी सबसे मजबूत चीज है कि जब जरूरी हो तो वह ‘रिलैक्स’ रह सकता है और जब बहुत जरूरी हो तो वह आक्रामकता भी दिखा सकता है।”

ये भी पढ़ें- टी20 क्रिकेट में विराट कोहली से बेहतर कैप्टन साबित हो सकते हैं रोहित शर्मा, ये रही 3 बड़ी वजह

सिर्फ बल्लेबाजी पर लगाना चाहिए ध्यान

virat kohli

शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर आगे बातचीत में कहा कि वह शीर्ष स्तर का खिलाड़ी है, उनका शॉट चयन शानदार है और खिलाड़ियों के लिये अच्छे नेतृत्वकर्ता के लिये उनके पास मानसिकता भी है. ”अफरीदी (Shahid Afridi) आईपीएल के शुरू होने वाले वर्ष में डेक्कन चार्जर्स में रोहित (Rohit Sharma) के साथ खेले थे. कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने के फैसले पर अफरीदी ने कहा कि वह इसकी उम्मीद कर रहे थे.

अफरीदी को लगता है कि कोहली को कप्तानी छोड़कर सभी तीनों प्रारूपों में अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान लगाना चाहिए और इसका लुत्फ उठाना चाहिए. अफरीदी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि विराट को कप्तानी छोड़कर अपना बचे हुए क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहिए और मुझे लगता है कि उनका अभी काफी क्रिकेट बचा है. वह शीर्ष स्तर के बल्लेबाज हैं और वह दिमाग में किसी अन्य दबाव के बिना ‘फ्री’ होकर खेल सकते हैं. वह अपने क्रिकेट का आनंद लेंगे.”

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के अलावा रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की भी झोली रही ट्रॉफी से खाली

virat kohli 1

गौरतलब है कि विराट कोहली आईपीएल खेलने के बाद वर्ल्ड कप की शुरुआत के पहले ही टीम इंडिया की T-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया था। जिसे बीसीसीआई ने भी मंजूर कर लिया था इसके अलावा कोहली ने अपने आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के भी कप्तानी छोड़ दी थी।

कोहली की कप्तानी में ना तो टीम इंडिया अब तक कोई आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट जीत पाई है और ना ही आईपीएल में कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु एक बार भी टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है।

ये भी पढ़ें- टी20 के बाद अब टेस्ट और वनडे की भी कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली? रवि शास्त्री ने दिया सटीक जवाब