Placeholder canvas

अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी टीम इंडिया, तो ICC वर्ल्ड कप 2023 जीतने की बन सकती है सबसे प्रबल दावेदार

अगले साल यानी 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की नजर अब अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में होगी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 को टीम इंडिया किसी भी हाल में जीतना चाहेगी।

ऐसे में टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप का चैंपियन बनने के लिए टीम में कुछ बड़े बदलाव करने होंगे। ऐसे में टीम इंडिया इन 11 खिलाड़ियों को अपने प्लेइंग इलेवन में शामिल करके वनडे वर्ल्ड कप जीत सकती है।

रोहित शर्मा और ईशान किशन से करा सकते हैं पारी की शुरुआत

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया में टॉप 3 बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, ईशान किशन और विराट कोहली हो सकते हैं। ईशान किशन का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। हाल ही में ईशान किशन ने वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ा था। ऐसे में वो टीम इंडिया के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं।

वही रोहित शर्मा बतौर ओपनर कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ चुके हैं,  हालांकि कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म अभी चिंता का विषय जरूर बना हुआ है।

परंतु उम्मीद है कि रोहित शर्मा फिर से अपने फॉर्म में वापसी करेंगे। वही रोहित और ईशान के बाद तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प है।

संजू सैमसन पर करना होगा भरोसा

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली के बाद नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है बता दें कि सूर्यकुमार यादव एक बेहतरीन बल्लेबाज है। मौजूदा समय में सूर्य कुमार यादव शानदार लय में भी चल रहे हैं सूर्यकुमार यादव मैदान पर जिस प्रकार बल्लेबाजी करते हैं।

उस हिसाब से भारतीय टीम में वह नंबर चार पर अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। वही नंबर पांच पर संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। क्योंकि ऋषभ पंत लगातार फ्लॉप चल रहे हैं ऐसे में सिलेक्टर्स को संजू सैमसन पर भरोसा जताना होगा। संजू सैमसन एक बेहतरीन बल्लेबाज है यदि उन्हें मौका मिलता है तो वह खुद को साबित कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : केएल राहुल के इस एक फैसले से भारत को मिली शानदार जीत, बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 188 रन से दी करारी मात

हार्दिक पांड्या होंगे एक्सफेक्टर

जिस प्रकार हार्दिक पांड्या अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं यदि वह उनका फॉर्म ऐसा ही बरकरार रखते हैं तो वह टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप में एक बड़ा एक्स फेक्टर होंगे।

वही 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में दीपक हुड्डा को भी टीम से जोड़ा जा सकता है।क्योंकि दीपक हुड्डा बल्लेबाजी के साथ-साथ एक अतिरिक्त गेंदबाज का विकल्प भी देते हैं।

जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह होंगे टीम इंडिया में शामिल

वही तेज गेंदबाजों के रूप में दीपक चाहर जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। यह सभी खिलाड़ी अपने घातक गेंदबाजी से पूरी विरोधी टीम को ध्वस्त करने का हुनर रखते हैं,

हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोट के बाद टीम में किस प्रकार वापसी करते हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में यूज़वेंद्र चहल को शामिल किया जाना चाहिए।

वनडे वर्ल्ड कप में इस प्लेइंग इलेवन के साथ भारतीय टीम जीत सकती है वर्ल्ड कप का खिताब

शिखर धवन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली,  संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें : 3 खिलाड़ी, जो अभी टीम इंडिया में डेब्यू का कर रहे इतंजार, लेकिन IPL 2023 के नीलामी में हो सकती है पैसों की बारिश