Placeholder canvas

अगर यह खिलाड़ी ना होता फ्लॉप, तो शायद कभी ना कर पाते भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू

पृथ्वी शॉ ने राजकोट के मैदान और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना शानदार डेब्यू किया हैं. उन्होंने इस मैच में भारत की पहली पारी में 134 रन का एक शानदार शतक लगाया. अपने इस शतक में उन्होंने 19 चौके भी लगाये.

पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू मैच को यादगार बना दिया हैं. वह उन दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. जिन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में ही शतक बना दिया था.

बता दें, कि पृथ्वी शॉ को शिखर धवन के इंग्लैंड दौरे में फ्लॉप होने के बाद टीम में जगह मिली हैं. इंग्लैंड दौरे में शिखर धवन मात्र 162 रन ही बना पाए थे.

जिसके बाद भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया. धवन की अनुपस्थिति में युवा पृथ्वी शॉ को अपना डेब्यू करने का मौका मिल गया और उन्होंने शानदार शतक लगाकर भारतीय टीम में अपनी जगह भी पक्की कर ली हैं.