Placeholder canvas

32 साल के धाकड़ बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल, ठोक दिए 257 रन, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री

भारतीय क्रिकेट टीम में अगर कोई खिलाड़ी जगह बनाना चाहता है तो उसके लिए रणजी ट्रॉफी एक बहुत ही महत्वपूर्ण मंच माना जाता है अर्थात कि अगर कोई खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेलना चाहता है

तो वह रणजी ट्रॉफी में अपना अच्छा प्रदर्शन करके सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींच सकता है। आपको बता दें कि भारतीय टीम को नए साल की शुरुआत में ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है।

बीते मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलने के लिए इन दोनों ही फार्मेट की टीमों का चयन किया गया। भारतीय टीम के चयन के पश्चात कई खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने अपनी प्रतिक्रिया ट्वीट करके यह किसी अन्य माध्यम से साझा की तथा कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिन्होंने इस बात का जवाब अपने बल्ले से ही देना उचित समझा।

आज हम बात कर रहे हैं रणजी ट्रॉफी में गुजरात का नेतृत्व कर रहे कप्तान प्रियांक पंचाल के बारे में जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में 257 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली।

अपने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर प्रियांक पंचाल टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं और अगर उनका ऐसा ही शानदार प्रदर्शन जारी रहा तो हो सकता है भारतीय चयनकर्ता उनको टीम इंडिया के स्कायड में भी मौका दे सकते हैं।

ये भी पढे़ं- IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 में ऐसे हो सकती है भारतीय प्लेइंग 11, नंबर-3 पर उतर सकता है ये धुरंधर

प्रियांक पांचाल ने खेली जोरदार पारी

गुजरात चंडीगढ़ के बीच खेले जा रहे इस रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में गुजरात के कप्तान प्रियांक पांचाल ने अपने बल्ले से जोरदार पारी खेली। इस मैच के तीसरे दिन प्रियांक पंचाल ने दोहरा शतक पूरा किया जिसके पश्चात गुजरात ने अपनी पारी घोषित की और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चंडीगढ़ टीम के दो विकेट भी हासिल कर लिए।

चंडीगढ़ ने पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में कुल 304 रन बनाए और फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर कुल 596 रन बनाकर पारी घोषित करी और इस बारे में हमें गुजरात के कप्तान प्रियंक पांचाल की ओर से ताबड़तोड़ नाबाद 257 रन की आक्रामक पारी देखने को मिली।

कप्तान ने लगाया नाबाद दोहरा शतक

चंडीगढ़ के खिलाफ पहली पारी में प्रियंक पांचाल ने नाबाद 257 रनों की पारी खेलते हुए सभी को अपनी और आकर्षित कर लिया। इस दौरान उन्होंने 353 गेंदों का सामना किया था तथा प्रियांक ने अपनी पारी में 2 छक्के और 22 चौके भी लगाए। प्रियांक ने अपना दोहरा शतक लगाते हुए तीन बड़ी पार्टनरशिप भी निभाइ।

गुजरात को मिली एक पारी और 87 रन से जीत 

प्रियांक के दोहरे शतक के दम पर गुजरात टीम ने चंडीगढ़ को एक पारी और 87 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। चंडीगढ़ की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में महज 205 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें : अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी भारतीय महिला टीम तो जीत सकती है ICC टी20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब