Placeholder canvas

PSL 2023: आखिरी ओवर में चाहिए थे 13 रन, मुल्तान को हरा ऐसे बनी लाहौर कलंदर्स चैंपियन, पढ़िए आखिरी 6 गेंद का रोमांच

पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुलतांस को 1 रन से हरा लगातार दूसरी बार पीएसएल का खिताब अपने नाम किया।

लाहौर के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर की टीम ने 200 रन बनाए वहीं जवाब में मुल्तान की टीम 20 ओवर में 199 रन बना पाई।

शाहीन शाह अफरीदी ने 15 गेंद पर ठोक दिए 44* रन, टीम का टोटल पहुंचाया 200

पहले बल्लेबाजी करने आई लाहौर की टीम को मिर्जा बेग और फखर जमान ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर के भीतर 38 रन जोड़े। सबसे खास रहे अब्दुल्लाह शफीक जिन्होंने 162 की स्ट्राइक रेट से 65 रन ठोके।

अंत में शाहीन शाह अफरीदी के मास्टरक्लास ने लाहौर की टीम को ड्राइविंग सीट पर ला दिया। शाहीन ने मात्र 15 गेंद पर 44* रन बनाए जिसमें 5 छक्के शामिल थे। लाहौर की टीम ने 20 ओवर के अंत में 200/6 रन बनाए।

मुल्तान के टॉप थ्री ने दिलाई अच्छी शुरुआत, एक बार फिर कैप्टन शाहीन ने कराई लाहौर कलंदर्स की वापसी

इस लक्ष्य का पीछा करने आई मुल्तान की टीम के टॉप तीन बैट्समैन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। उस्मान खान ने 18, कैप्टन मोहम्मद रिजवान ने 34 और रिले रुसेव ने 52 रन बनाए। जिसके चलते 13ओवर से पहले ही टीम 123 रन बना चुकी थी। पर इसके बाद लाहौर की टीम ने शानदार वापसी की। कप्तान शाहीन ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर टीम को जीत के करीब ला दिया।

18 ओवर के बाद टीम को जीत के लिए 35 रन की जरूरत थी। ऐसा लग रहा था कि मैच मुल्तान के हाथ से जा चुका है। ऐसे में हैरिस रऊफ के 19वें ओवर में अब्बास अफरीदी और खुशदील ने 22 रन ठोक डाले। अब आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे उनके पास ये एडवांटेज था कि लाहौर की टीम स्लो ओवर रेट के चलते एक एक्स्ट्रा खिलाड़ी को सर्किल के अंदर रखना था।

ये भी पढ़ें- PSL 2023: आखिरी गेंद पर पलटा मैच और हारा हुआ मुकाबला जीतकर चैंपियन बन गई शाहीन आफरीदी की टीम

ऐसे में कैप्टन ने गेंद जमान खान को थमाई।

आखिरी ओवर का रोमांच

19.1 : पहली गेंद उन्होंने शॉर्ट पिच फेंकी जिसमें अब्बास ने दो रन लिए।

19.2 : दूसरी गेंद यॉर्कर थी। जो अब्बास के पैर पर लगी और उन्होंने लेग बाय के रूप में 1 रन लिया।

19.3 : जमान ने स्लोअर गेंद डाली जिसमें खुशदिल रन नहीं बना पाए।

19.4 : जमान ने आउटसाइड ऑफ डिलीवरी डाली, जिसमें खुशदिल ने दो बाय रन लिए।

19.5 आउटसाइड ऑफ फुल गेंद को खुशदिल ने बाउंड्री लाइन पर पहुंचा दिया।

19.6 मुल्तान की टीम को अब जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी। जमान ने एक बेहतरीन यॉर्कर डाली जिसमें मुल्तान की टीम दो रन बना पाई, तीसरे रन के चक्कर में खुशदिल आउट हुए। इस तरह लाहौर की टीम ने मैच अपने नाम किया।

शाहीन को बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें- आज होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा ODI, बड़े बदलाव के साथ ऐसे नजर सकती टीम इंडिया की प्लेइंग 11