Placeholder canvas

रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने चेन्नई सुपर किंग को 4 रन से हराया

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम और चेन्नई सुपर किंग की टीम के बीच आईपीएल 2018 का 12वां मुकाबला खेला गया. जिसे किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 4 रन से जीता लिया है.

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 197 रन बनाये. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए क्रिस गेल और केएल राहुल ने शानदार साझेदारी 96 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी.

क्रिस गेल ने जहां 33 गेंदों पर 63 रन बनाये. वही केएल राहुल ने भी 22 गेंदों पर 37 रन की शानदार पारी खेली.
चेन्नई सुपर किंग के लिए इमरान ताहिर ने 2 विकेट लिए वही हरभजन सिंह को 1 विकेट मिला.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 193 रन ही बना पाई और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने यह मैच 4 रन से जीत लिया.

चेन्नई सुपर किंग के लिए सबसे ज्यादा 44 गेंदों पर 79 रन की पारी कप्तान एम एस धोनी ने खेली. क्रिस गेल को उनकी शानदार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

किंग्स इलेवन पंजाब की यह तीन मैचों में दूसरी जीत थी. वही चेन्नई सुपर किंग की यह तीन मैचों में पहली हार थी. क्रिस गेल ने अपनी शानदार पारी से दुनिया भर के करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता लिया. वही चेन्नई सुपर किंग के कप्तान एम एस धोनी की पारी ने भी खूब सुर्खिया बटोरी.