Placeholder canvas

Interview Question : वह कौन सी आवाज है जिसे सब सुन सकते हैं लेकिन आप नहीं?

दोस्तों इंटरव्यू का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में कई तरह के सवाल आते हैं। इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी क्या सवाल पूछ सकते हैं से लेकर कैसे-कैसे सवाल हो सकते हैं। ये हर कैंडिडेट्स के साथ होता है लेकिन जब बात UPSC इंटरव्यू की हो तो बात ही कुछ अलग होती है। देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा का टेस्ट जितना टफ होता है उतना ही रोचक भी होताा है।

इंटरव्यू में कैंडिडेट्स के सामने ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है। ऐसी स्थिति में कैंडिडेट्स अपनी सूझ-बूझ के साथ स्थिति को मांपते हुए सवालों के सही जवाब देता है उसे ही जॉब मिलती है। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को हम मॉक टेस्ट के सहारे बता रहे हैं कि सिविल सर्विस इंटरव्यू में कैसे-कैसे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं।

1 8

 

सवाल 1 : ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुंदर में होती है, लेकिन घर में रहती है ?
जवाब 1 : नमक, समुंदर से निकलता है लेकिन इसे हम घर में उपयोग करते है।

सवाल 2 : विश्व कि पहली महिला कौन है जो अंतरिक्ष में गई है ?
जवाब 2 : वेलेंटीना टेरेशकोवा

सवाल 3 : दो बेटे और दो पिता फिल्म देखने गए, उनके पास तीन टिकट थे, फिर भी सब ने फिल्म कैसे देखी ?
जवाब 3 : अक्सर उम्मीदवार इस सवाल को सुनकर घूम जाते है, लेकिन इस सवाल का जवाब बेहद सरल है। आपको बता दें कि वह 3 लोग ही थे, दादाजी, पिता और बेटा।

सवाल 4 : दो ऐसे पेड़ के नाम बताइये जिनमें लकड़ी नहीं होती है ?
जवाब 4: केला और अंगूर ऐसे पेड़ है जिनमें लकड़ी नहीं होती है।

सवाल 5 : ऐसा कौन सा जीव है जिसे छूने पर वह करंट मारता है?
जवाब5: इलेक्ट्रिक एल एक मछली है जो लगभग 1.56 से 2 मीटर लंबी होती है और 600 से 700 वाल्ट का करंट मार सकती है।

सवाल 6 : प्लेन की आवाज उसके गुजर जाने के बाद ही क्यों सुनाई देती है?
जवाब 6: क्युकी प्रकाश की गति आवाज की गति से ज्यादा तेज होती है इसलिए प्लेन की आवाज उसके गुजर जाने के बाद ही सुनाई देती है।

सवाल 7 : ऐसा कौन सा देश है जहां आप नीली जींस नहीं पहन सकते है?
जवाब 7: नॉर्थ कोरिया एक ऐसा देश है आप नीली जींस नहीं पहन सकते है।

सवाल 8 : यदि टेलीफोन के डायलिंग पैड के सभी अंकों का गुणा कर दिया जाइए तो क्या अंक प्राप्त होगा?
जवाब 8: जीरो

सवाल 9 : वह कौन सी आवाज है जो सब सुन सकते हैं लेकिन आप नहीं?
जवाब 9: आपके खर्राटे, जो सब सुन सकते हैं लेकिन आप नहीं सुन सकते हैं।

सवाल 10 : वह ऐसी कौन सी चीज़ है जो बोलने पर टूट जाती है ?
जवाब 10: चुप्पी बोलने पर ही टूटती है।