Placeholder canvas

रविचंद्रन अश्विन को रिटायर्ड आउट करने का प्लान किसका था? कोच संगकारा ने बताई अंदर की बात

आईपीएल 2022 का 20वें मुकाबलें में राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए 3 रन से हरा दिया।

इस मैच के दौरान जब आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) 23 गेंद पर 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी वे अचानक मैदान से बाहर पवेलियन गए और रिटायर्ड आउट हो गए। इसके बाद रियान पराग को मैदान पर आने का मौका दिया। पराग शिमरॉन हेटमायर का साथ देने क्रीज पर आए।

अश्विन के रिटायर्ड आउट होने पर कोच संगकारा ने दी प्रतिक्रिया

2 124

आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) द्वारा रिटायर्ड आउट लेने का फैसले पर अब राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने प्रतिक्रिया दी है।

कुमार संगकारा ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सही समय पर रिटायर आउट होकर मैच की स्थिति को अच्छी तरह से संभाला है। ऐसा करने के लिए यह सही समय था। अश्विन ने स्वयं यह फैसला किया। हमने इससे पहले इस पर चर्चा की थी कि क्या करना है।”

श्रीलंका के पूर्व कप्तान संगकारा ने इस बात को स्वीकार किया कि, “कोच के रूप में मैंने एक गलती की, जो मैंने रेयान पराग को रासी वान डर डुसेन से पहले नहीं भेजा। इससे हम रेयान का पूरा फायदा नहीं उठा पाए। लेकिन अश्विन ने स्थिति को अच्छी तरह से संभाला। उन्होंने टीम हित में अपने विकेट का बलिदान दिया और बाद में शानदार गेंदबाजी भी की।”

अश्विन की चतुराई से RR को हुआ फायदा
Ravichandran Ashwin

आर अश्विन बतौर बल्लेबाज अपनी पारी में 23 गेंदों में 28 रन बनाकर खेल रहे थे। राजस्थान राॅयल्स की पारी में सिर्फ 2 ओवरों का ही खेल बचा था और टीम का स्कोर 135 रन पर था।

हालांकि इसी दौरान आर अश्विन ने खुद को रिटायर्ड आउट करार दे दिया और रियान पराग को क्रीज पर उतरने का मौका दिया। आखिरी के दो ओवर में रियान ने 4 गेंद खेलीं और राजस्थान राॅयल्स के लिए 8 रन बनाए। इसके अलावा  होल्डर ने भी एक छक्का जड़ा। रियान और हेटमेयर ने आखिरी के दो ओवर में राजस्थान राॅयल्स का स्कोर 165 तक पहुंचा दिया, जो काफी अहम साबित हुआ।

ये भी पढ़ें- क्या विराट कोहली आउट नहीं थे? आरसीबी ने MCC के नियम का हवाला देते हुए दी प्रतिक्रिया