ICC टेस्ट रैकिंग में आर अश्विन बने 'किंग', अक्षर पटेल को बंपर फायदा, टाॅप 10 से बाहर विराट कोहली
ICC टेस्ट रैकिंग में आर अश्विन बने 'किंग', अक्षर पटेल को बंपर फायदा, टाॅप 10 से बाहर विराट कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में संपन्न हुई चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम ने मेहमान टीम को 2-1 से पराजित किया है। सीरीज में किए गए शानदार प्रदर्शन के एवज में भारतीय खिलाड़ियों को अंक तालिका में लाभ हुआ है।

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट की गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। आर अश्विन ने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़कर या कारनामा किया है।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल को बल्लेबाजों की रैंकिंग में लाभ हुआ है। इसके अलावा उन्हें हरफनमौलाओं की रैंकिंग में भी फायदा मिला है। जबकि अहमदाबाद टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में 186 रन बनाने वाले भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी फायदे में रहे हैं मगर वह अभी टॉप -टेन में जगह नहीं बना पाए हैं।

जेम्स एंडरसन के साथ संयुक्त तौर पर थे पहले स्थान पर

आपको बताते चलें कि भारत के आर अश्विन बॉलर्स की रैंकिंग में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के साथ संयुक्त तौर पर पहले स्थान पर मौजूद थे। लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने का गौरव हासिल किया और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पछाड़ दिया। ऐसे पर उन्होंने नंबर वन की पोजीशन पर कब्जा कर लिया है।

जेम्स एंडरसन ने बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान 4 मुकाबले खेलकर कुल 25 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनके गेंदबाजी का औसत 17.28 था। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत वह नंबर एक गेंदबाज बन गए और उन्होंने जेम्स एंडरसन को पीछे धकेल दिया मौजूदा समय में उनके अब 869 रेटिंग प्वाइंट हैं। दूसरी तरफ इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बॉलर्स जेम्स एंडरसन 859 रेटिंग अंक हासिल किए हुए हैं।

किंग कोहली इतने स्थान ऊपर चढ़े

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने पहली पारी में शानदार 186 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट फॉर्मेट की क्रिकेट में तकरीबन 12 सौ से अधिक दिनों बाद सेंचुरी निकली थी।

अहमदाबाद टेस्ट मुकाबले में उन्हें शानदार बल्लेबाजी का इनाम मिला और वह अब आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 13वें नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं।

बात करें अगर टॉप टेन में शामिल भारतीय खिलाड़ियों की तो इसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा दसवीं पायदान पर हैं तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत नवे नंबर पर काबिज हैं। अगर टेस्ट फॉरमैट की क्रिकेट में टॉप पर काबिज बल्लेबाज की बात करें तो वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मारनस लाबूशेन हैं।

भारत का यह खिलाड़ी भी रहा फायदे में

आपको बताते चलें कि बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान अक्षर पटेल का प्रदर्शन बनने से बेहतरीन रहा है ऐसे में उन्होंने खुद को रैंकिंग में 8 स्थान ऊपर स्थापित कर लिया है। मौजूदा समय में अक्षर पटेल बल्लेबाजों की रैंकिंग में 44 वे नंबर काबिज हैं। अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 4 मुकाबले खेलकर 264 रनों का योगदान दिया था। ऐसे में वह अब ऑल राउंडर्स खिलाड़ियों की रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:IND vs AUS : भारत में 2-1 से सीरीज गंवाने के बाद छलका ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का दर्द, बताया कहां हुई चूक

इन कंगारुओं को भी हुआ आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में लाभ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में संपन्न हुई चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के बाद जारी हुई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कंगारू खिलाड़ियों को भी फायदा पहुंचा है। टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में दो पायदान के फायदे के साथ 7वे पायदान पर पहुंच गए हैं।

उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ कुल 333 रनों का योगदान दिया था। दूसरी तरफ अगर ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ियों की बात करें तो कैमरून ग्रीन 11 पायदान ऊपर चढ़कर बल्लेबाजों की रैंकिंग में 26 वें स्थान पर खुद को काबिज कर लिया है।

ये भी पढ़ें:IND vs AUS 4th Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, रोहित-गिल का तूफानी जवाब, ऑस्ट्रेलिया से 444 रन पीछे टीम इंडिया