Placeholder canvas

IND vs BAN : मैन ऑफ द मैच जीतने के बाद आर अश्विन ने खुद को नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय

IND vs BAN : भारत और बांग्लादेश (Team India vs Bangladesh) के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 3 विकेट से परास्त किया है।

इसी के साथ भारत ने दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। सीरीज के अंतिम टेस्ट मुकाबले में भारत की जीत में अहम योगदान देने वाले और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए आर अश्विन (R. Ashwin) ने बड़ा बयान दिया है।

आर अश्विन ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट

दूसरे टेस्ट मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने के बाद आर अश्विन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,‘हमारे पास ज्यादा बल्लेबाजी नहीं बची थी। यह उन खेलों में से एक था जहां जब भी हम इसे बंद कर सकते थे। श्रेयस ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। कभी-कभी इन स्थितियों में आपको लगता है कि आपको चीजों से आगे निकलना होगा।”

ये भी पढ़ें- IND vs BAN : दूसरे टेस्ट में बने कुल 12 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास तो श्रेयस अय्यर ने किया कमाल

अपनी बात को जारी रखते हुए आर अश्निन ने कहा कि, “उन्होंने अच्छी लाइन फेंकी और मुझे लगा कि हमें अपने डिफेंस पर पर्याप्त भरोसा नहीं है। श्रेयस की बल्लेबाजी का तरीका पसंद आया। यहां की पिचें काफी अच्छी हैं। लेकिन मुझे लगा कि गेंद बहुत जल्दी नरम हो गई। श्रेय बांग्लादेश को जाता है, उन्होंने कुछ मौकों पर हमें वास्तविक दबाव में डाल दिया।”

दूसरे टेस्ट मुकाबले में ऐसा था आर अश्विन का प्रदर्शन

भारतीय टीम के सीनियर स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन ने मीरपुर में खेले गए सीरीज के अंतिम टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। अश्विन ने बांग्लादेश की पहली पारी में 21 ओवर 5 गेंदे डालकर तीन मेडन ओवर सहित 32 रन देकर चार विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने 3.30 की इकोनामी रेट के साथ गेंदबाजी की थी। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश की दूसरी पारी में दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए पहली पारी में 12 रन का योगदान दिया था.

जबकि दूसरी पारी में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए नाबाद रहकर 62 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 42 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को मुकाबले में 3 विकेट से जीत दिलाई।

गौरतलब है कि टीम इंडिया बांग्लादेश के हाथों दौरे पर पहले खेली गई वनडे सीरीज में 2-1 से परास्त हो गई थी। इसके बाद भारत ने गजब की वापसी करते हुए बांग्लादेश से दोनों टेस्ट मुकाबले जीत लिए हैं। पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को 188 रनों से जीत मिली थी जबकि दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने 3 विकेट से जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें :विकेट खोने के बाद विराट कोहली और बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बीच कहासुनी, शाकिब ने किया बीच-बचाव