Placeholder canvas

5 मैच में 660 रन जड़ने वाले ऋतुराज गायकवाड को क्यों टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल? रविचंद्रन अश्विन ने बताया

हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी जो कि वनडे फॉर्मेट के आधार पर खेली जाती है। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड की भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर खिलाड़ी आर अश्विन ने जमकर तारीफ की है।

आर अश्विन ने ऋतुराज गायकवाड की तारीफ करने के साथ कहा कि ऋतुराज गायकवाड का टीम इंडिया में चयन काफी कठिन है। उनका साफ तौर पर मानना है कि मौजूदा समय में ऋषभ पंत सहित कई क्रिकेटर शिखर धवन और रोहित शर्मा की जगह लेने की दौड़ में शामिल है। केएल राहुल भी सलामी बल्लेबाजी करते हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके हैं ऋतुराज गायकवाड

ऋतुराज गायकवाड ने विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में 220 की शानदार औसत के साथ 5 मुकाबलों में 660 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 400 तक भी निकले हैं।

इस टूर्नामेंट से पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी छह मुकाबले खेलकर 295 रन बनाए थे। आपको बताते चलें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी t20 फॉर्मेट के आधार पर खेली जाती है।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का फूटा गुस्सा, केएल राहुल नहीं बल्कि इन्हें माना हार का जिम्मेदार

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन ने ऋतुराज गायकवाड को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “ऋतुराज गायकवाड़ भारत से हैं तो वह किसकी जगह लेंगे? रिप्लेस करने की बात छोड़िए यह देखिए किससे उनका मुकाबल है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रोहित शर्मा (Rohit Shrama), शुभमन गिल और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी ओपनिंग कर रहे हैं।”

देश के लिए क्रिकेट खेलना नहीं रह गया है अब आसान

आर अश्विन ने अपनी बातचीत के दौरान आगे कहा, “भारत वास्तव में क्रिकेट खेलने के लिए कठिन देश बनता जा रहा है। मेरा मतलब है कि एक पोजिशन के लिए कितना कंपटीशन है।

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे यकीन है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सभी प्रशंसक काफी खुश होंगे। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कुछ ही समय में पूरे विश्व में शोहरत पाएंगे।”

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में केएल राहुल की जगह ले सकता है ये स्टार प्लेयर, बल्ले से सूर्यकुमार यादव की तरह मचाता धमाल