Placeholder canvas

“गलतियां हो जाती है..”, श्रीलंका से हार के बाद बहाना ढूंढते दिखे कोच राहुल द्रविड़, दिया ये बड़ा बयान

भारत और श्रीलंका (Team India vs Sri Lanka) के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मेहमान टीम ने भारतीय गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए स्कोरबोर्ड पर 206 रन लगाए थे। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने काफी गलतियां की। मुकाबला हारने के बाद भारत की हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul dravid) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पुणे में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान भारत के गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 7 गेंदे फेंकी। इन 7 गेंदों में से 5 नो गेंद भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने डाली। जिसके बाद अब भारतीय फैंस भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन से निराश नजर आ रहे हैं।

कप्तान ने नो बॉल फेंकने पर दी थी कड़ी प्रतिक्रिया

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मुकाबलों के लिए टीम की कमान संभालने वाले हार्दिक पांड्या ने मेहमान टीम के हाथों मुकाबला गंवाने के बाद अपने गेंदबाजों द्वारा फेंकी गई नो बॉल को क्राइम बताया था।

ये भी पढ़ें :IND vs SL: 254 के स्ट्राइक से दासुन शनाका ने बल्ले से मचाया कहर, श्रीलंका ने भारत को दिया 207 रन का टारगेट

दूसरी तरफ टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने टीम के युवा गेंदबाजों का समर्थन करते हुए कहा है कि कोई भी खिलाड़ी अतिरिक्त गेंद नहीं फेंकना चाहता है, लेकिन गलतियां हो जाती हैं।

टीम के खिलाड़ियों के सपोर्ट में उतरे राहुल द्रविड़

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में अधिक नो गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाजों के समर्थन में कूद टीम के प्रमुख कोष राहुल द्रविड़ उतरे हैं। उनका स्वास्थ्य पर मानना है कि कोई भी खिलाड़ी अतिरिक्त गेंद नहीं फेंकना चाहता है।

टीम के खिलाड़ियों को धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। मौजूदा समय में टीम में काफी युवा खिलाड़ी शामिल है। टीम के गेंदबाज भी काफी युवा है और उनसे इस तरह की अमूमन गलतियां हो जाती हैं।

खुद में सुधार लाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं टीम के खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम के युवा खिलाड़ी सुधार लाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। और ऐसे में हम उनकी कोशिश सलाम करते हैं और उनकी मदद करने की भी कोशिश करते हैं।

आपको बताते चलें कि दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका द्वारा मिले विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 रनों से हार झेल चुकी है। इस मुकाबले में भारत का शीर्षक्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया था।

मुकाबले में एक समय ऐसा भी आया जब भारतीय टीम के आधे खिलाड़ी 57 रनों पर पवेलियन लौट चुके थे। भारत के लिए इस मुकाबले में अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 65 रन और सूर्यकुमार यादव ने भी अर्धशतक लगाया था।

दूसरी तरफ शीर्षक्रम के खिलाड़ियों से अपेक्षित सहयोग न मिलने के कारण भारतीय टीम इस मुकाबले को गंवा चुकी है। ऐसे में अब टीम टी-20 मुकाबलों की सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है। सीरीज का तीसरा नाम निर्णायक मुकाबला 7 जनवरी को खेला जाना है।

ये भी पढ़ें :IND vs SL: सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, 3 बदलाव संभव; ऐसे हो सकती है प्लेइंग 11