Placeholder canvas

“अगर वो फिट है तो सीधे प्लेइंग 11 में होगी एंट्री..”, दूसरे टेस्ट से पहले कोच राहुल द्रविड़ का आया बड़ा बयान

टीम इंडिया के हेड कोड राहुल द्रविड़ (Rahul dravid) ने दूसरे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर श्रेयस अय्यर 5 दिन तक चलने वाले टेस्ट मुकाबले के भार को सहने में सक्षम होंगे तो पिछले प्रदर्शन के तौर पर उन्हें टीम में जगह दी जाएगी।

श्रेयस अय्यर पिछले माह श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड व की सीरीज खेलते हुए पीठ की चोट खा बैठे थे। इसके बाद से वह लगातार नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन कर रहे थे। अब जब वह फिट हो गए हैं तो उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।

चोट के कारण पहले टेस्ट मुकाबले के लिए नहीं किया गया था टीम में शामिल

आपको बताते चलें कि पीठ की चोट के चलते श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था और उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को मैदान पर उतरने का मौका दिया गया था।

अगर राहुल द्रविड़ की मानें तो उन्होंने श्रेयस अय्यर की चोट और फिटनेस पर खुलकर बातचीत नहीं की है मगर उन्होंने टीम मैनेजमेंट के उस निर्णय के बारे में जानकारी दी है जिसके अनुसार बेहतर प्रदर्शन करने वाला कोई भी खिलाड़ी पुराने प्रदर्शन के आधार पर चोट से ठीक होने के बाद टीम में वापसी कर सकता है।

ये भी पढ़ें :क्या टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा की होगी छुट्टी? बीसीसीआई उठा सकता है बड़ा कदम

‘खिलाड़ी का चोट से उबरना होता है अच्छा’

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर बात करते हुए कहा, “किसी का चोट से उबर कर वापस आना अच्छा होता है।

हम चोटों के कारण किसी खिलाड़ी को खोना पसंद नहीं करते हैं और यह टीम के लिए अच्छा नहीं है। इस मामले में हम अभ्यास सत्र के बाद कुछ फैसला करेंगे।”

अय्यर की फिटनेस पर नजर रखे हुए हैं द्रविड़

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी बातचीत में आगे कहा,” उसने आज कुछ प्रैक्टिस की है। हम कल फिर से इसका आकलन करेंगे और देखेंगे कि वह कैसा महसूस कर रहा है। यदि वह फिट हैं और टेस्ट मैच के पांच दिनों के लिए तैयार हैं, तो बिना किसी संदेह के अपने पिछले प्रदर्शन की वजह से सीधे प्लेइंग इलेवन में आएंगे।”

गौर करने वाली बात यह है कि श्रेयस अय्यर ने पिछले 1 महीने से कोई भी प्रतिस्पर्धात्मक मुकाबला नहीं खेला है ऐसे में उसे बगैर किसी प्रैक्टिस के टेस्ट मुकाबले के लिए मैदान पर उतारना उनकी सेहत और शरीर के लिए अच्छा नहीं होगा।

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में एक पारी और 132 रनों से जीत हासिल की थी। टीम इंडिया में अपना दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेलेगी। मेजबान टीम की पूरी कोशिश होगी कि मेहमान टीम को शिकस्त देकर सीरीज में बनी बढ़त को बरकरार रखा जाए।

ये भी पढ़ें :शोएब मलिक की एक छोटी गलती पड़ी टीम को भारी, फिफ्टी जड़ने के बावजूद टीम ने गंवाया जीता हुआ मुकाबला