Placeholder canvas

राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के नए कोच, जानिए कब से संभालेंगे कमान और कितनी होगी सैलरी

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 मौजूदा समय में संयुक्त अरब अमीरात यानी कि यूएई में और ओमान में खेला जा रहा है। ऐसे में क्रिकेट जगत की एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाने की घोषणा की है। जानकारी बीसीसीआई ने टि्वटर हैंडल के माध्यम से दी है

रवि शास्त्री का खत्म हो रहा है कार्यकाल

RAHUL 2 SHASTRI

मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल बतौर कोच टूर्नामेंट के बाद समाप्त हो जाएगा। इसके साथ ही उनके सहयोगी स्टाफ कभी कार्यकाल पूरा हो जाएगा। ऐसी स्थिति में टीम इंडिया के लिए बीसीसीआई ने पहले ही अपने मुख्य कोच के नाम की घोषणा कर दी है क्योंकि इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ डोमेस्टिक सीरीज खेलेगी और राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, राहुल द्रविड़ का मौजूदा करार 2 साल के लिए है और इन 2 सालों के लिए उन्हें हर साल 10 करोड़ रूपये की सैलरी ऑफर की गई है। ऐसे में राहुल द्रविड़ को 2 सालों के लिए 20 करोड़ रूपये दिए जायेंगे।

बीसीसीआई ने पहले ही ऑफर किया था द्रविड़ को हेड कोच का पद

RAHUL DRAVID3

मीडिया में इससे पहले भी ऐसी खबरें आई थी कि बीसीसीआई काफी पहले से ही पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम का मुख्य कोच बनाने की कोशिश में लगा था। मगर राहुल द्रविड़ इस पद को संभालने से मना कर रहे थे। बीसीसीआई के साथ बैठक के बाद राहुल द्रविड़ ने हेड कोच के लिए आवेदन किया था और बीसीसीआई ने अब इस पद के लिए उनके नाम की घोषणा कर दी है।

बयान जारी कर द्रविड़ ने जताया आभार

RAHUL D4

टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में नियुक्त होने के बाद पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने एक बयान जारी करते हुए लिखा, टीम इंडिया का कोच बनना बेहद की गर्व की बात है। रवि शास्त्री की अगुवाई में टीम इंडिया ने बेहतरीन काम किया। जिसे मैं आगे ले जाने की कोशिश करूंगा। मैंने कई प्लेयरों के साथ इंडिया अंडर-19 और एनसीए में काफी काम किया है। ऐसे में उनके साथ काम करने में मजा आएगा। अगले 2 साल में बड़े इवेंट्स हैं। सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के साथ मिलकर हम गोल पूरा करने की कोशिश करेंगे।”

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली बोले- स्वागत है

RAHUL D5 SG

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनाने के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा, हम राहुल द्रविड़ का स्वागत करते हैं बतौर खिलाड़ी उनका रिकॉर्ड शानदार है और उनकी गिनती महानतम खिलाड़ियों में होती है। एनसीए बीफ के तौर पर उन्होंने काफी बढ़िया काम किया। हमें उम्मीद है कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।

कुछ ऐसा है राहुल द्रविड़ का क्रिकेट कैरियर

टेस्ट करियर-

RAHUL D6 TEST

राहुल द्रविड़ ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 164 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 13288 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 36 शतक भी जड़े हैं। क्रिकेट में राहुल द्रविड़ का औसत काफी शानदार रहा है। 52.31 की टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी की है।

वनडे करियर-

RAHUL D7 ODI

टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी माने जाने वाले राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे कैरियर में 344 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10889 रन निकले हैं। वनडे में राहुल द्रविड़ का औसत 39. 16 का रहा है जबकि राहुल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 12 शतक भी लगाएं हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कई तरह के किरदार निभाए हैं। राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के साथ बतौर खिलाड़ी और उसके बाद कुछ जुड़े थे। लंबे समय तक राहुल टीम इंडिया 1 के कोच की भूमिका निभा चुके हैं। वहीं राहुल द्रविड़ एनसीए के साथ भी काम करते रहें हैं। आपको बता दें कि जब टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया था तब टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ टीम के साथ जुड़े थे।